Asaduddin Owaisi on one nation-one election: एक देश एक चुनाव बिल का हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध किया है. ओवैसी ने इस बिल को क्षेत्रीय दलों को खत्म करने वाला और असंवैधानिक बताया है. उन्होंने इस बिल पर केन्द्र सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक राजनीतिक लाभ और सुविधा को बढ़ावा देने के लिए है. इसलिए मैं इस विधेयक का विरोध करता हूं.

बांग्लादेश के हिंदुओं का प्रियंका गांधी ने ऐसे दिया समर्थन, फिर उनके बैग की हो रही चर्चा

ससंद में एक देश-एक चुनाव विधेयक आज सदन में पेश किया गया. बिल के पेश होते ही विपक्षी पार्टियों ने बिल का जमकर विरोध किया. विपक्षी दलों ने इस बिल को असंवैधानिक बताया है. कांग्रेस इसे असंवैधानिक बताते हुए कहा कि सरकार इस बिल को तुरंत वापस ले. कांग्रेस ने कहा कि इस बिल को पेश कर केंद्र सरकार ने देश की आत्मा पर चोट किया है. एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन औवेसी ने इस बिल को विरोध करते हुए इसे असंवैधानिक बताया. उन्होंने कहा, “यह बिल अप्रत्यक्ष रूप से लोकतंत्र की राष्ट्रपति शैली का परिचय देता है. इसे केवल एक बड़े नेता के अहंकार को संतुष्ट करने के लिए पेश किया जा रहा है.

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

सरकार ने जेपीसी के पास भेजा बिल

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, “यह विधेयक क्षेत्रीय दलों को खत्म कर देगा, यह विधेयक राजनीतिक लाभ और सुविधा को बढ़ावा देने के लिए है. इसलिए मैं इस विधेयक का विरोध करता हूं.” इस विधेयक के पेश होने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस पर और भी विचार-विमर्श के लिए संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) के पास भेजने का अनुरोध किया. सरकार ने वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पेश कर जेपीसी के पास चर्चा के लिए भेज दिया है.

Justin Trudeau को बड़ा झटका: डिप्टी PM क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा, जानिए कौन यह महिला, जिसने एक झटके में बढ़ा दी कनाडा PM की मुसीबत- Chrystia Freeland Resign

विपक्ष ने की विधेयक को वापस लेने की मांग

एक देश एक चुनाव को विधेयक पर विपक्षी दल शिवसेना (यूबीटी), आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने सरकार से बिल वापस लेने की मांग की है. विपक्षी दलों ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक चुनाव आयोग को राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए अवैध शक्तियां देता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m