Asaduddin Owaisi in Lok Sabha Election: 20 मई को होने वाले मतदान से एक दिन पहले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को झटका लगा है। झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट (Godda Lok Sabha seat) से एआईएमआईएम के उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया है। एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद मंसूर अंसारी (Mohammad Mansoor Ansari) ने मैदान छोड़ दिया है। AIMIM उम्मीदवार के हटने के बाद गोड्डा सीट पर अब सीधा मुकाबला बीजेपी के निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के बीच होगा। गड्डा सीट पर लोकसभा चुनाव-2024 के छठवें चरण में 26 मई को वोट डाले जाएंगे।
वहीं एआईएमआईएम के उम्मीदवार के नाम वापस लेने से कांग्रेस के वोट में सेंधमारी की संभावना भी कम हुई है। दरअसल, इस सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद निशिकांत दुबे को ही अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा था कि उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप यादव से नहीं है।.उन्होंने यह भी कहा था की उनकी सीधी टक्कर एआईएमआईएम के उम्मीदवार से है।
Rahul Gandhi: मोदी जी! आप वेजिटेरियन नहीं हो क्या? PM Modi से राहुल गांधी ने क्यों पूछा ये सवाल
अब जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया है, इस सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा। बीजेपी उम्मीदवार निशिकांत दुबे अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।
गोड्डा सीट पर बीजेपी का दबदबा
बीजेपी के निशिकांत दुबे का दावा है कि वह इस सीट को आसानी से जीत लेंगे। निशिकांत दुबे गोड्डा से लगातार 2009 के बाद बीजेपी के टिकट से चुनाव जीत रहे हैं। 2014 और 2019 में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी।
अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं निशिकांत
इस पूरे प्रकरण पर गोड्डा के वरिष्ठ पत्रकार हेमचंद्र कहते हैं कि बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ऐसे बयानों के लिए जाने जाते हैं। इससे पूर्व भी उन्होंने कहा था कि प्रदीप यादव को कांग्रेस उम्मीदवार बनाती है तो वो चुनाव प्रचार नहीं करेंगे, लेकिन आज हर दिन गांव-गांव और घर-घर घूम रहे हैं। इसमें कुछ गलत भी नहीं है. लेकिन उन्हें ऐसे हल्के बयानों से बचना चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक