Navneet Rana VS Asaduddin Owaisi: बीजेपी सांसद नवनीत राणा (BJP MP Navneet Rana) के 15 सेकेंड वाले बयान को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किय़ा है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘ ये लोग 15 सेकेंड की बात कहते हैं। क्या मैं मुर्गी का बच्चा हूं? बताओ न कि किधर आना है? अपने दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ। वहीं अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi)पर असदुद्दीन ने कहा कि एमपी साहिबा जो महाराष्ट्र से आकर छोट-छोटे कर रही हैं। अरे, मैं छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को रोककर रखा हूं। तुमको मालूम ही क्या है कि छोटा क्या है, बहुत मुश्किल से समझा रखा हूं। वो किसी की बाप की नहीं सुनता।

Navneet Rana: 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा लो, पता नहीं चलेगा…’ नवनीत राणा की ओवैसी भाइयों को चुनौती

अमरावती से सांसद नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान (Navneet Rana 15 second statement) को लेकर विवाद जारी है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये लोग 15 सेकेंड की बात कहते हैं. क्या मैं मुर्गी का बच्चा हूं? बताओ न कि किधर आना है? अपने दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ। बताओ न ऑफिस में आना है कि घर आना है। 

BREAKING NEWS: टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या का आरोपी ढेर, मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर भी जख्मी

ओवैसी ने आगे कहा कि छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को समझाने वाला सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी ही है वो किसी के बाप को नहीं सुनने वाला। छोटा तोप है और सलार का बेटा है। छोटे को रोका हुआ है। हम लोग अभी खाली टाइमिंग कर रहे हैं और सिंगल ले रहे हैं। टी-20 शुरू हो गया तो फिर तुम्हारा क्या होगा?

https://www.instagram.com/reel/C6wazssyvOG/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

Mamata Banerjee Dance Video: खुद के डांस का वीडियो देख ममता बनर्जी हो गईं गुस्से से लाल, मीम बनाने वाले को गिरफ्तार करने एक्टिव हो गई कोलकाता पुलिस

एआईएमआईएम ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”तुमको मालूम क्या है? छोटा तोप, सलार का बेटा है, बहुत मुश्किल से समझाकर बिठाना पड़ता है उनको, किसी के बाप की भी सुनने वाला नहीं है वो।

Prajwal Revanna sex scandal Case: प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स वीडियो मामले में नया मोड़, एक भी पीड़िता ने दर्ज नहीं कराई शिकायत, महिला आयोग ने दी बड़ी जानकारी

जानिए क्या कहा था नवनीत राण ने

दरअसल अमरावती से सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) बुधवार को हैदराबाद (Hyderabad) में बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता (Madhavi Lata) के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं। वहां उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर पलटवार करते हुए था कि- छोटा कहता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो, तो हम दिखाएंगे क्या कर सकते हैं। छोटे को मेरा कहना है कि तुम्हें 15 मिनट लगेंगे, मगर हमको सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे, 15 सेकंड के लिए पुलिस को हटाया तो छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) और बड़े (असदुद्दीन ओवैसी) को पता नहीं चलेगा कहां से आए और कहां चले गए। राणा ने अपने टिप्पणी का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। इसमें अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) और असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) को भी टैग किया है।

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस