शब्बीर अहमद, भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के लिए भोपाल पहुंचे AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके अशोका गार्डन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ खुलकर वोट करें।
कांग्रेस के बीजेपी की B टीम बताने पर किया पलटवार
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मैं किसी का वोट काटने नहीं आया हूं। कांग्रेस द्वारा बीजेपी की B टीम बताने पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी मुझे B टीम कहते हैं, लेकिन बीजेपी की सरकार बनाने 20 विधायक किसके भागे थे? सिंधिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास हमसे पूछ कर गए थे क्या? इनके विधायक भाग जाते हैं। मेरे यहां आने के बाद कांग्रेसियों को आज रात भर नींद नहीं आएगी।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी आपस में मिली हुई हैं। बीजेपी और कांग्रेस नहीं चाहती कि एमपी में तीसरी ताकत खड़ी हो। कमलनाथ और शिवराज ये दोनों अकेले में एक दूसरे को मामा-मामा कहते हैं। कुछ सालों बाद एमपी में बीजेपी की सरकार नहीं रहेगी। न कमलनाथ से डरो, न शिवराज से। उन्होंने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कल मामा बुलडोजर मामा बन गए हैं। पहले मामा ईद में टोपी लगाया करते थे, अब ये कुर्सी के कारण होम मिनिस्टर से डर गए, तो ईद में टोपी नहीं लगाते।
उदयपुर की घटना का ओवैसी ने की निंदा
उदयपुर की घटना का असदुद्दीन ओवैसी ने निंदा की। ओवैसी ने कहा, उदयपुर की घटना का कड़ी निंदा करता हूं। हमारे समाज में हिंसा को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। उदयपुर की घटना का कड़े शब्दों में विरोध करता हूं। वहीं ओवैसी ने मोहम्मद जुबेर की गिरफ्तारी को गलत बताया। उन्होंने कहा कि आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसने नफरत फैलाई वह खुले मे घूम रहे हैं।
पत्थरबाजी के बाद हुई कार्रवाई का किया विरोध
असदुद्दीन ओवैसी ने पत्थरबाजी के बाद हुई कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जिसके हाथ नहीं है, उस पर पत्थर फेंकने के आरोप लगे। गृह मंत्री मुझसे बहुत मोहब्बत करते हैं। उनको जवाब देना चाहिए कि वो इंसान कैसे आरोपी बना जिसके हाथ नहीं है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक