Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक साक्षात्कार में ओवैसी ने कहा कि, बिहार में हमारी राजनीतिक यात्रा सीमांचल की धरती से शुरू हुई। हमने कहा कि सीमांचल के साथ न्याय होना चाहिए। सीमांचल अविकसित है। वहां मानव विकास संकेतक बहुत खराब हैं। यह एक बात है।
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि, दूसरी बात यह है कि बिहार में कुशासन और भ्रष्टाचार है; कई मुद्दे हैं। और फिर मुस्लिम समुदाय के भीतर अलगाव की भावना है। अलगाव का मतलब है कि हर समुदाय, हर जाति के पास नेतृत्व है, लेकिन बिहार में लगभग 19% मुसलमानों में नेतृत्व का अभाव है।
गौरतलब है कि औवैसी की पार्टी AIMIM बिहार में अकेले चुनाव लड़ रही है। उन्होंने महागठबंधन संग एलायंस करने का प्रयास किया था, लेकिन राजद ने इससे इंकार कर दिया था। ओवैसी ने महागठबंधन में शामिल होने के लिए 6 सीटों की मांग की थी। इसे लेकर पार्टी की ओर से राजद को कई पत्र भी लिखे गएं, लेकिन उनकी किसी पत्र का जवाब नहीं दिया गया।
बता दें कि इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की नजर सीमांचल और मिथिलांचल की सीटों पर हैं। ओवैसी सीमांचल क्षेत्र में अपने दो उम्मीदवारों का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। वहीं, इसके अलावा पिछले दिनों वह दरभंगा पहुंचे थे, जहां ओवैसी ने अपने संबोधन के दौरान दरभंगा शहर के आलावा दरभंगा के जाले, केवटी, और मधुबनी के विस्फी सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें