Madhavi Latha: तेलंगाना में एक रैली के दौरान हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता (Madhavi Lata) ने कथित तौर पर एक मस्जिद की ओर इशारा कर काल्पनिक तीर चलाया था। इसे लेकर उनकी आलोचना की जा रही है। मामले में आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रामनवमी रैली के दौरान माधवी के जरिए किए गए इस इशारे को भड़काऊ बताते हुए इसकी आलोचना की है। हालांकि, माधवी लता ने अब इस विवाद पर माफी मांगने की बात भी कही है।

World Smallest Woman: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति ने डाला वोट, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की वोटिंग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में माधवी लता को एक चौराहे पर भीड़ के बीच खड़े देखा जा सकता है। भगवा रंग का गमछा लपेटे हुए माधवी लता लोगों की उत्साहित भीड़ को देख रही है। इसके बाद वह अपने हाथों से तीन-कमान बनाते हुए हवा में काल्पनिक रूप से चलाती है। इस दौरान जोरदार म्यूजिक भी बज रहा होता है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता माधवी जिस ओर तीर से निशाने लगा रही होती हैं, वहां एक मस्जिद मौजूद होती है।

EVM-VVPAT: Supreme Court ने पूछा- ईवीएम UK-USA में बंद तो भारत में क्यों हो रहा इस्तेमाल, फिर EC ने दिया मजेदार जवाब

माधवी ने मांगी माफी, वीडियो को बताया अधूरा

विवाद पढ़ने पर माधवी लता ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए माफी मांगने की बात भी कही। उन्होंने कहा, “मेरे संज्ञान में आया है कि मेरा एक वीडियो मीडिया में नकारात्मकता पैदा करने के लिए प्रसारित किया जा रहा है। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह एक अधूरा वीडियो है और ऐसे वीडियो के कारण भी अगर किसी की भावनाएं आहत होती हैं, तो मैं माफी मांगना चाहूंगी क्योंकि मैं सभी  का सम्मान करती हूं।

Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: सुबह 11 बजे तक 25% मतदान, सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 33.56% ने डाला वोट, जानें 21 राज्यों का हाल

भड़काऊ कार्रवाइयों को स्वीकार नहीं करेगी जनता: ओवैसी

वहीं हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने माधवी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “हैदराबाद के लोगों ने बीजेपी के इरादों को देखा है। वे बीजेपी-आरएसएस की अश्लील और भड़काऊ कार्रवाइयों को स्वीकार नहीं करेंगे। क्या बीजेपी इसी ‘विकसित भारत’ की बात कर रही है? मुझे विश्वास है कि तेलंगाना के लोग बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे। ओवैसी की पार्टी ने इस मामले में चुनाव आयोग के एक्शन की भी मांग की है।

हैक हो सकता है EVM! चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दिया ये जवाब, फिर कोर्ट ने कह दी बड़ी बात

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक