रायपुर। असम विधानसभा चुनाव को लेकर कई दिग्गज चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. इसी के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम चुनाव में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. CM भूपेश बघेल माजुली विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा के दौरान बिजली काट दी गई. इसको लेकर CM भूपेश ने सर्बानंद सरकार पर हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: ‘शोले’ में ठाकुर-गब्बर की लड़ाई में दिख गए थे ठाकुर के हाथ, आपने देखा क्या
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर असम के मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने का कि अगर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल जी को लगता है कि मैं उनकी विधानसभा में जाऊंगा. वह मेरी सभा में बिजली कटवाकर कांग्रेस की आवाज रोक लेंगे, तो शायद अभी वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नहीं जानते. असम में कांग्रेस के पक्ष में उठ रही आवाजें आप नहीं रोक पाएंगे. जय असम!
सीएम बघेल ने असम सरकार पर बोला हमला
सीएम भूपेश बघेल इसके पहले डिब्रूगढ़ के दौरे पर रहे. जहां सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस कार्यकर्ता और असम के लोगों में जोश भर रहे हैं. डिब्रूगढ़ में सीएम बघेल ने असम सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के साथ अन्याय कर रही है. कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो रोजगार मिलेगा. सीएम ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर असम की अस्मिता को बचाएंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी रहे मौजूद
सीएम भूपेश बघेल ने इस बीच कांग्रेस की 5 गारंटियां बताने की कोशिश की. आमसभा में सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता से राहुल गांधी ने जो वादे किए थे, उन्हें हमने पूरा किया है. भूपेश बघेल ने असम की जनता से भी 5 वादे किए. इसके अलावा सीएम ने कहा कि असम में परिवर्तन होकर रहेगा. सभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार मौजूद रहे.
सीएम भूपेश की ये गारंटियां
- असम में CAA लागू नहीं होगा
- चाय बगान कर्मियों को 365 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान होगा
- हर गृहिणी को 2 हजार रुपये मासिक भुगतान किया जाएगा
- 200 यूनिट तक का बिजली बिल माफ होगा
- पांच साल में 5 लाख रोजगार देने की गारंटी