गुवाहटी। असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने वाली पुल के लोकार्पण के दिन असम,  तेल पाइपलाइन में हुए धमाके से दहल उठा. डिब्रूगढ़ में तेल की पाइपलाइन में बड़ा धमाका हुआ. हालांकि अभी तक धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि यूएलएफ(आई) के चरमपंथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

यह धमाका उस समय सामने आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने का जश्न असम में मना रहे हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी ने यहां पर ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर बने पुल का उद्घाटन किया.

इससे पहले बृहस्पतिवार को पीएम मोदी के असम दौरे की पूर्व संध्या पर डिब्रूगढ़ में ऑयल पाइपलाइन में धमाका हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. उसका शव पाइपलाइन के नजदीक क्षतविक्षत हालत में मिला था.