रायपुर. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘असानी’ का असर ओडिशा में देखा जा रहा है. इसका अंदाजा वायरल हो रहे इस एक वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. तूफान की तेज ऱफ्तार हवाएं अपने रास्ते में आने वाली हर चीजों को उड़ा ले जा रही है.

वायरल हो रहा वीडियो ओडिशा के गोपालपुर का बताया जा रहा है. जिसमें तेज हवाओं की वजह से एक होटल में रखे कुर्सी और टेबल हवा के साथ उड़ते चले जा रहे हैं. यहां तक की पूरी की पूरी अलमारी हवाओं के साथ खिसकने दिख रही है. लोग अपना दूकान सामान सुरक्षित करते नजर आ रहे हैं.

मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है. विभाग के मुताबिक, चक्रवात असानी के असर से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से तूफान की चेतावानी को देखते हुए ओडिशा सरकार अलर्ट पर है.

देखिए वीडियो