चंडीगढ़। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी पार्टियां जोर लगा रही हैं. इस बार पंजाब चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि एक तरफ कांग्रेस है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस से अलग होकर अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बना चुके पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, इसके अलावा आम आदमी पार्टी अलग ही ताल ठोंक रही है. वहीं किसानों ने अपनी नई पार्टी बना ली है. इधर इलेक्शन से पहले CM चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा चुनावी दांव खेल दिया है. आज श्री चमकौर साहिब में उन्होंने आशा वर्करों और मिड डे मील वर्करों का भत्ता बढ़ा दिया. इसके अलावा उनके लिए मैटरनिटी लीव की भी घोषणा कर दी. इस दौरान पहली बार उनकी सरकारी डॉक्टर पत्नी भी स्टेज पर आईं. सीएम चन्नी ने पत्नी की जमकर तारीफ की कि उन्होंने ही आशा वर्करों की पैरवी की. ये सुनकर उनकी पत्नी भावुक होकर रो पड़ीं.

 

आशा वर्करों को 2500 भत्ता

CM चन्नी ने कहा कि पंजाब में काम कर रहीं 22 हजार आशा वर्करों को अब 2500 रुपए प्रतिमाह भत्ता मिलेगा. पहले इन्हें कोई भत्ता नहीं मिलता था. यह पहले से मिल रहे बेनिफिट के साथ होगा. आशा वर्करों को 5 लाख तक की कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, उन्हें पक्के कर्मचारियों की तरह ही मैटिरनिटी लीव भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे आशा वर्करों को 64.25 करोड़ का तोहफा मिला है.

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बैठक, नवजोत सिंह सिद्धू बोले ‘ऑल इज़ वेल’

 

मिड डे मील वर्करों को 2200 की जगह 3 हजार प्रतिमाह भत्ता

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब के 19,300 स्कूलों में 42 हजार 205 मिड डे मील वर्कर काम कर रहे हैं, जिन्हें अभी 2,200 रुपए प्रतिमाह मिलते हैं. इसमें 1,600 रुपए पंजाब और 600 रुपए केंद्र सरकार देती है. यह भी सिर्फ 10 महीने ही मिलता है. सीएम ने कहा कि अब इस भत्ते को बढ़ाकर प्रतिमाह 3 हजार रुपए कर दिया गया है. यह भत्ता भी अब 10 महीने की जगह 12 महीने मिलेगा. इससे उन्हें 60 करोड़ रुपए का तोहफा मिला है.

 

पत्नी को पहली बार स्टेज पर लाए सीएम चन्नी

सीएम चरणजीत चन्नी पहली बार अपनी सरकारी डॉक्टर पत्नी कमलजीत कौर को भी स्टेज पर लेकर आए. सीएम ने कहा कि उनकी पत्नी लगातार महिलाओं की मांग उनके आगे उठाती रही हैं. इस दौरान उनकी पत्नी भी भावुक हो गईं और उनकी आंखें भी नम हो गईं.

पंजाब: BJP में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व नेता राणा गुरजीत सिंह सोढ़ी को मिली ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

 

दिल्ली सीएम केजरीवाल पर चन्नी ने साधा निशाना

CM चन्नी ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं को एक हजार रुपए नहीं बल्कि पावर देनी होगी. पंजाब में कांग्रेस ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% रिजर्वेशन दी है. वहीं सरपंच, ब्लॉक समिति और जिला परिषद मेंबर में 50% रिजर्वेशन दी गई है.