सदफ हामिद, भोपाल। नियमितिकरण और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेश भर से राजधानी भोपाल पहुंची आशा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नीलम पार्क में कैद कर दिया है। नीलम पार्क में ही वे धरने पर बैठ गई हैं। अपनी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजाकर जमकर प्रदर्शन किया।
आशा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए धरना स्थल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। नीलम पार्क के भीतर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें ः सत्र के दूसरे दिन पेश होंगे कई अहम विधेयक, इन मुद्दों पर गरमा सकता है सदन, काली एप्रेन पहन पहुंचेंगे कांग्रेसी
आशा कार्यकर्ता यहां रात भर से मौजूद हैं। उन्होंने पुलिस पर बर्बरता बरतने और कैद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस उनसे बर्बर तरीके से पेश आ रही है, उन्हें पार्क में कैद कर दिया है और बाहर जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। उनके छोटे-छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं लेकिन उन्हें खाना खिलाने के लिए भी जाने नहीं दिया जा रहा है। आशा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मंत्री के आश्वासन के बाद भी उनकी मांगें अब तक पूरी नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें ः एमपी आज डूब सकता है अंधकार में, मोदी सरकार के इस बिल के विरोध में 67000 विद्युत कर्मी रहेंगे हड़ताल पर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक