Ashadha Gupt Navratri 2023: इस बार आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि 19 जून 2023 से शुरू हो रही है. इसमें मां आदिशक्ति की दस महाविद्याओं की साधना गुप्त रूप में की जाती है. गुप्त नवरात्रि में विशेष कामनाओं की सिद्धि के लिए अनुष्ठान किए जाते हैं. साथ ही इस दौरान पूजा और मनोकामना दोनों को गुप्त रखा जाता है. गुप्त नवरात्रि का समय कार्य सिद्धि और समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बहुत उत्तम माना जाता है. इस दौरान कुछ उपाय करना भी बहुत लाभकारी माना जाता है. चलिए जानते हैं गुप्त नवरात्रि के उपाय.

नौकरी और रोजगार में तरक्की पाने के लिए गुप्त नवरात्रि के दौरान रात के समय मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाएं. फिर नौ बताशे लेकर प्रत्येक बताशे पर दो लौंग रखें और इन्हें मां दुर्गा को समर्पित कर दें. ऐसा करने से जल्द ही तरक्की के रास्ते खुलेंगे.

यदि आपके परिवार का कोई सदस्य लंबे समय से बीमारी रहता है तो गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को लाल रंग के पुष्प अर्पित करें. साथ ही ‘ऊँ क्रीं कालिकायै नमः:’ मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से बीमारियों से जल्द ही राहत मिलने लगती है.

धन-संपत्ति और समृद्धि के लिए भी गुप्त नवरात्रि के दौरान घर में चांदी या सोने का सिक्का खरीद कर लाएं. इससे धन की तिजोरी में रखें. ऐसा करने से बरकत आती है. साथ ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

यदि आपके विवाह में परेशानियां आ रही हैं तो इन्हें दूर करने के लिए गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाएं. साथ ही उन्हें हर रात्रि लाल फूलों की माला चढ़ाएं. ऐसा करने से विवाह संबंधी समस्याओं का समाधान होता है.

वहीं यदि आप मान-सम्मान में वृद्धि चाहते हैं तो गुप्त नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन देवी दुर्गा के मंदिर में जाकर लाल रंग का झंडा चढ़ाएं. इससे माता रानी प्रसन्न होंगी.

वही मां लक्ष्मी और की कृपा पाने के लिए आप भी गुप्त नवरात्रि के दिन उपाय कर सकते हैं. गुप्त नवरात्रि के दरमियान मां दुर्गा को श्रृंगार का सामान भेंट करना चाहिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें