स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के पास एशेज सीरीज (The Ashes) में इतिहास रचने का मौका है. वह टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने से महज 15 विकेट दूर है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Eng vs Aus) के बीच शुक्रवार को एजबेस्टन (Edgbaston) में पहले टेस्ट मैच के साथ एशेज सीरीज का आगाज हो चुका है. पहले मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में 40 वर्षीय तेज गेंदबाज एंडरसन को मौका दिया गया है. एंडरसन अभी भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज है. हालांकि, स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) और शेन वार्न (Shane Warne) हैं जिनके नाम क्रमश: 800 और 708 विकेट टेस्ट विकेट दर्ज है.

बता दें कि, एशेज सीरीज की मेजबानी इंग्लैंड कर रहा है. घरेलू मैदान पर इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी शानदार रहता है. आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में 2001 में एशेज सीरीज जीती थी. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंडरसन आज भी अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाते है. वह एशेज सीरीज में 15 विकेट लेते ही टेस्ट करियर में 700 शिकार करने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज बन जाएंगे. अभी उनके नाम 179 टेस्ट में 685 विकेट है. एशेज सीरीज के दौरान कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. एंडरसन अगर फिट रहते हैं और पूरी सीरीज खेलते हैं तो पूरी संभावना है कि वह 15 विकेट लेकर 700 टेस्ट शिकार कर सकते हैं.

इंग्लिश तेज गेंदबाज एंडरसन ने 179 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 685 विकेट चटकाए. क्रिकेट के पारंपरिक प्रारूप में उनका इकॉनमी 2.79 का है. तीन बार वह 10 विकेट जबकि 32 बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. वनडे में उन्होंने 194 मैचों में 269 विकेट लिए हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में एंडरसन के नाम 19 मैचों में 18 विकेट है. दरअसल, वर्कलोड को कम करने और तेज गेंदबाज की फिटनेस को बनाए रखने के उद्देश्य से इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट ने एंडरसन को लगातार मैच खेलने से बचाया है लेकिन एशेज सीरीज को दोनों देशों की प्रतिष्ठता से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में उन्हें साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के साथ सभी मैच में मौका मिलने की उम्मीद है.