स्पोर्ट्स डेस्क. संन्यास के करीब दो वर्ष बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने ऐशज सीरीज (The Ashes) के शुरुआती टेस्ट में आईसीसी की आचार सहिंता (ICC Code of Conduct) का उल्लंघन किया. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मोईन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है. इस समय एजबेस्टन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

मैच के तीसरे दिन रविवार को आईसीसी ने बयान जारी कर कहा कि मोईन को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. यह खेल भावना के विपरीत आचरण प्रदर्शित करने से संबंधित है. आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन के लिए मोईन के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है. पिछले दो वर्षों में यह उनका पहला अपराध है.

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 89वें ओवर के बीच मोईन बाउंड्री पर अपने गेंदबाजी वाले हाथ (दाएं) पर कुछ लगाते हुए नजर आए. उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया. इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 393 रन के जवाब में अपनी पहली में सात विकेट पर 377 रन बना लिए थे. कंगारू टीम अब इंग्लैंड से केवल 16 रन पीछे हैं.