Australia vs England, 1st Test Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का पहला टेस्ट पर्थ में आज से शुरू हुआ है. टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बैटिंग चुनी. पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने कमाल कर दिखाया. उन्होंने पहली ही गेंद पर जैक क्राउली को आउट किया. फिर अपने पहले स्पेल में बैक टू बैक 3 बड़े झटके दिए. उन्होंने जो रूट को जीरो पर आउट करके एशेज में अपने 100 विकेट पूरे किए और गर्दा उड़ा दिया. स्टार्क यह एशेज में 23वां टेस्ट है और उन्होंने 26.65 की औसत से 100 विकेट निकाल दिए. वो एशेज में विकटों की सेंचुरी लगाने वाले ओवरऑल 20वें और 13वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं.

मिचेल स्टार्क ने पहला स्पेल 6 ओवर का डाला, जिसमें उन्होंने 3 ओवर मेडन फेंके और 17 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके सामने जो भी बल्लेबाज आया वो बेबस दिखा. स्टार्क की कातिलाना बॉलिंग का इंग्लिश बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. पर्थ की पिच पर स्टार्क बढ़िया उछाल मिला. उनकी बॉलिंग स्विंग कर रही थी. स्टार्क के सामने पहले घंटे में ही इंग्लैंड दबाव में आ गया.

मिचेल स्टार्क ने इन 3 रिकॉर्ड के दम पर रचा इतिहास

एशेज में 100 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज

    ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में मिचेल स्टार्क चमक गए. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले स्पेल उन्होंने सिर्फ 39 रन देकर इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया, जो रूट को शून्य पर आउट करते ही स्टार्क एशेज में 100 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज़ बन गए और ये उपलब्धि हासिल करने वाले कुल 20वें गेंदबाज़ बने.

    टेस्ट मैच की पहली इनिंग के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट

      मिचेल स्टार्क अब टेस्ट मैच की पहली इनिंग के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. उन्होंने 40 ओवरों में 7 बार ये कमाल कर दिखाया और इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. एंडरसन ने 61 ओवर में 6 बार ये कमाल किया था.

      एक साथ ‘तीन शतक’

        मिचेल स्टार्क इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट पूरे करने में सफल रहे. एशेज के इतिहास में भी उन्होंने 100 विकेट के क्लब में एंट्री कर ली. इतना ही नहीं, वो ऐसे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंन एशेज में 100 विकेट लेने का कमाल किया है. इस तरह एक ही मैच में ‘तीन सैकड़े’ उनके लिए एक खास उपलब्धि बन गए.

        विकेट ले चुके हैं स्टार्क, मुश्किल में इंग्लैंड

        खबर लिखे जाने तक मिचेल स्टार्क 12 ओवर में 5 विकेट ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 168 रनों पर इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिए हैं. क्रजी पर जेमी स्मिथ और ब्रायन कार्स जमे हुए हैं. पर्थ में बल्लेबाजी मुश्किल दिख रही है, जबकि गेंदबाजों को बढ़िया मदद है. स्टार्क पंजा खोल चुके हैं और अभी वो और भी विकेट निकाल सकते हैं. इंग्लैंड का 200 रनों तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है.