Ashi Singh Ganesh Chaturthi: मुंबई. सोनी सब के रोमांस ड्रामा ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में कैरी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत रहीं आशी सिंह, अपने ऑफ-स्क्रीन अपनापन और गर्मजोशी के लिए भी जानी जाती हैं. इस गणेश चतुर्थी पर आशी ने अपने वास्तविक जीवन के उत्सव की झलक साझा की, जब उन्होंने परिवार संग बप्पा का घर पर स्वागत किया.

इस पारिवारिक परंपरा के बारे में बात करते हुए आशी ने बताया कि गणेश चतुर्थी उनके घर का सबसे प्रतीक्षित त्योहार है. इस साल का पर्व इसलिए और खास रहा क्योंकि उन्होंने पहली बार घर में बाल गणेश की स्थापना की. आशी और उनके भाई-बहनों ने जिम्मेदारियां आपस में बांट लीं, किसी ने सजावट संभाली, तो किसी ने मोदक बनाए. आशी ने आरती की प्लेलिस्ट का जिम्मा लिया और बप्पा की स्थापना स्थल को सजाकर वातावरण को खास और उत्सवी बना दिया. इसके साथ ही उन्होंने पहले दिन अपनी मां के साथ मिलकर भोजन भी बनाया, जिससे यह उत्सव एक सच्चा पारिवारिक अवसर बन गया. इस खुशी में उनके कार्यस्थल के मित्र भी शामिल हुए

Also Read This: श्रीराम चंद्र कर रहे हैं तेलुगु इंडियन आइडल 4 को होस्ट

Ashi Singh Ganesh Chaturthi

Ashi Singh Ganesh Chaturthi

इस जश्न को लेकर आशी ने कहा, “मेरे लिए गणेश चतुर्थी हमेशा से परिवार, एकजुटता और उस सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक रहा है जो बप्पा अपने साथ लाते हैं. इस बार का पर्व और भी खास है क्योंकि पहली बार बाल गणेश ने हमारे घर में विराजमान होकर आशीर्वाद दिया. मैं आभारी हूं कि मुझे ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ की शूटिंग से थोड़ा समय मिला और मैं अपनी मां के साथ खाना बना सकी, घर सजाया और परिवार व दोस्तों संग यह पर्व मना सकी. यही मिलनसारिता इस उत्सव को पूर्ण बनाती है. सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.”

Ashi Singh Ganesh Chaturthi: देखिए उफ्फ… ये लव है मुश्किल, हर सोमवार से शनिवार रात 8:00 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

Also Read This: National Awards मिलने से काफी खुश हैं Shah Rukh Khan और Rani Mukerji, डांस करते हुए साथ में शेयर किया वीडियो …