Haryana New Governor: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को दो राज्यों के राज्यपालों और एक केंद्रशासित प्रदेश के उपराज्यपाल की नियुक्ति की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रो. असीम कुमार घोष को हरियाणा का राज्यपाल बनाया गया है, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू गोवा के राज्यपाल का पद सौंपा गया है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर से बीजेपी के नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है.
बता दें कि, लद्दाख के मौजूदा राज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. वहीं, नए राज्यपालों और उपराज्यपाल की नियुक्ति उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी.
गोवा के राज्यपाल बने पशुपति अशोक गजपति राजू
टीडीपी के सीनियर नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के करीबी पशुपति अशोक गजपति राजू को गोवा का नया राज्यपाल बनाया गया है. वह भारत सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी संभाल चुके हैं. दशकों लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने आंध्र प्रदेश और केंद्र दोनों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
कौन हैं आशिम कुमार घोष?
सीनियर एकेडिमिक रोल निभाने वाले आशिम कुमार घोष को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा का राज्यपाल बनाया है. उन्हें हाई एजुकेशन में काफी प्रशासनिक अनुभव है, जिसका फायदा अब हरियाणा को मिलेगा. वह जल्दी ही राज्यपाल का पदभार ग्रहण करेंगे.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम हैं कविंद्र गुप्ता
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के सीनियर नेता कविंद्र गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल बनाया गया है. कविंद्र गुप्ता इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. जब जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी थी, उस समय कविंद्र गुप्ता को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक