स्पोर्ट्स डेस्क- वनडे वर्ल्ड कप के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है, वनडे वर्ल्ड कप इसी साल इंग्लैंड में होना है जिसकी तैयारी में सभी टीम जुटी हुई हैं, इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली दुनियाभर की टीम बेहतर टीम संयोजन तलाशने में जुटी हुई हैं, और लगातार टीम में नए-नए खिलाड़ियों को आजमा रही हैं, इस दौरान टीम के पूर्व खिलाड़ी भी लगातार अपनी-अपनी राय बेहतर टीम संयोजन को लेकर दे रहे हैं।

 

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रिषभ पंत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, रिषभ पंत अभी युवा हैं, और जितने भी मौके इन्हें खुद को साबित करने को मिले हैं इन्होंने खुद को साबित किया है, और इन दिनों क्रिकेट की गलियारों में बस एक ही चर्चा है क्या रिषभ पंत वर्ल्ड कप टीम में होंगे, क्या रिषभ पंत सेलेक्टर्स की नजर में हैं, क्या सेलेक्टर्स रिषभ पंत को वर्ल्ड कप टीम में देख रहे हैं।

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी रिषभ पंत को लेकर अपनी राय रखी है, और रिषभ को आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का ऐसा युवा खिलाड़ी करार दिया है जो टीम में एक्स फैक्टर साबित हो सकता है।

आशीष नेहरा ने कहा है कि रिषभ पंत बैकअप सलामी बल्लेबाज और रोहित शर्मा की तरह सिक्सर मारने में सक्षम हैं, इसलिए पंत भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के हकदार हैं। आशीष  नेहरा ने रिषभ पंत को लेकर कई ऐसे तर्क दिए और कहा कि आगामी वर्ल्ड कप में इस युवा खिलाड़ी को जगह जरूर देना चाहिए क्योंकि ये युवा खिलाड़ी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए एक्सफैक्टर साबित हो सकता है, देखा जाए तो दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू और केदार जाधव ये तीनों ही खिलाड़ी एक तरह के हैं लेकिन रिषभ पंत अलग तरह के खिलाड़ी हैं, ये ऐसा बल्लेबाज है जो निडर होकर खेलता है और ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपके ऊपर से प्रेशर खत्म कर देते हैं, इतना ही नहीं लंबे-लंबे सिक्सर लगाने में माहिर हैं और सबसे बड़ी बात पंत किसी भी नंबर में बल्लेबाजी करने में सक्षम है, इसलिए ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए आगामी वर्ल्ड कप में एक्स फैक्टर साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि रिषभ पंत को अबतक टीम इंडिया से जहां भी मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित किया है, इंग्लैंड में टेस्ट मैच में मौका मिला तो शतक लगाया, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में मौका मिला तो शानदार शतक जड़ा, और जहां भी मौका मिल रहा है बेहतर खेल दिखा रहे हैं, ऐसे में रिषभ पंत वर्ल्ड कप की टीम में  होंगे या नहीं इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।