स्पोर्ट्स डेस्क– पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के मौजूदा युवा खिलाड़ी रिषभ पंत को लेकर बड़ी बात कही है, रिषभ पंत के साथ टीम इंडिया में इन दिनों जो हो रहा है उसे लेकर उन्होंने टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया है. रिषभ पंत को लेकर आशीष नेहरा ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट को उन पर भरोसा जताना चाहिए था, जब पंत का इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू हुआ, और वो टीम इंडिया में आए तो उन्हें एम एस धोनी का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था। लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि उसे प्लेइंग इलेवन में शामिल ही नहीं किया जाता और वो पानी पिला रहा है।

 

रिषभ पंत को लेकर आशीष नेहरा ने कहा टीम प्रबंधन को युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताना होगा, जिस तरह न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई, लेकिन रिषभ पंत टीम में तो शामिल थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया, ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था। रिषभ इस दौरान दूसरे खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आए, ऐसे में वो कैसे धोनी का रिप्लेसमेंट बन पाएंगे।

 

नेहरा आगे कहते हैं कि बहुत से टैलेंटेड खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें टीम प्रबंधन का लंबे समय तक सहयोग और समर्थन मिलना जरूरी है, आज जब वनडे में हम नंबर-5, और 6 की बात करते हैं तो हम निश्चिंत नहीं होते हैं, लोकेश राहुल नंबर-5 पर खेल रहे हैं, और पंत जिन्हें धोनी का विकल्प माना जा रहा था वो पानी पिला रहे हैं।नेहरा ये भी कहते हैं कि मैं जानता हूं कि उन्हें मौके मिले हैं जिन्हें उन्होंने गंवाया है, लेकिन आपने 22-23 साल के एक युवा को इसलिए टीम में बनाए रखा है क्योंकि उसमें टैलेंट है।

 

गौरतलब है कि रिषभ पंत को टीम इंडिया में कई मौके दिए गए लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर सके, जिसके बाद लगातार आलोचना का शिकार भी होने लगे, और फिर जब एक बार वो चोटिल हुए तो उनकी जगह पर लोकेश राहुल को विकेटकीपिंग और उनकी जगह पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया और उन्होंने उस मौके को हाथों हाथ लिया, जिसके बाद से अब रिषभ पंत प्लेइंग इलेवन में जगह ही तलाश रहे हैं।