MUMBAI: महाराष्ट्र की सत्ता में साझीदार बीजेपी और एनसीपी (Ajit Pawar) में नवाब मलिक को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। नवाब मलिक ने कहा है कि बीजेपी के कुछ नेता उनके ऊपर झूठा आरोप लगाकर बदनाम कर रहे हैं। इसमें बीजेपी के मंत्री आशीष शेलार और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम शामिल है। मीडिया से बातचीत में मलिक ने कहा कि इन नेताओं को वह बीएमसी चुनाव के बाद लीगल नोटिस भेजेंगे और उनसे माफी मांगने को कहेंगे। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो कानूनी कार्यवाही करेंगे। NCP ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ‘हिंदू मराठी मेयर’ टिप्पणी पर निशाना साधा है। मलिक ने कहा कि इस देश के नागरिक, यहां रहने वाले लोग और मुंबई के निवासी तय करेंगे कि मेयर कौन बनेगा।
आशीष शेलार और अमित साटम ने आरोप लगाया था कि आतंकियों से संबंध रखने वालों के साथ वह बीएमसी चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगे, जबकि एनसीपी अजित गुट ने नवाब मलिक पर विश्वास जताते हुए उन्हें मुंबई में बीएमसी चुनाव की जिम्मेदारी दी है। इसके कारण एनसीपी बीएमसी चुनाव महायुति से अलग होकर अकेले 92 सीटों पर लड़ रही है।
नवाब मालिक ने एक बार फिर दोहराया कि BMC में NCP के समर्थन से ही महापौर बनेगा। बीजेपी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक धारणा है कि मुंबई में एक लहर चल रही है, लेकिन मुझे लगता है कि यह गलत है। अलग-अलग प्रभागों में अलग-अलग हालात हैं, कुछ प्रभागों में निर्दलीय उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ रहे है। हम धर्म या जाति के आधार पर राजनीति नहीं करते। लोगों को यह समझना चाहिए कि जहां कुछ लोग धर्म या भाषा के आधार पर राजनीति करते हैं, वहीं हमारा इतिहास सभी समुदायों को अपनी राजनीति में शामिल करने को कहता है।
नवाब मलिक ने कहा है कि दोनों एनसीपी के कार्यकर्ता चाहते है कि शरद पवार और अजित पवार एक बार फिर से साथ आ जाएं। हालांकि यह तय करना दोनों नेताओं पर निर्भर है। पुणे में दोनों एनसीपी साथ मिलकर मनपा चुनाव लड़ रही है, इससे कार्यकर्ताओं में खुशी है। लोग चाहते है कि चाचा-भतीजा को साथ आ जाना चाहिए हम भी यही चाहते है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


