
कुंदन कुमार, पटना. बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने बिहारवासियों को बिहार दिवस की शुभकामना दी है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, अगले पांच साल मे बिहार में और विकास होंगे, आर्थिक रूप से मजबूत होगा अपना राज्य.
‘तेजस्वी की नीति और नियत साफ नहीं’
वहीं, इस दौरान मीडिया के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इफ्तार पार्टी में जाने और कुंभ पर सवाल उठाये जाने के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि, सब धर्म का सम्मान होना चाहिए, जो हमारे नेता नीतीश कुमार कर रहे हैं. वही तेजस्वी के द्वारा भी मंदिर और इफ्तार में जाने पर कहा कि, अच्छी बात है, लेकिन नीति और नियति साफ रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि, उनकी नीति और नियत कोई साफ नहीं है. यही कारण है कि वह गलत बयान कर बिहार की जनता को भ्रम में डालना चाहते हैं और बिहार की जनता उनकी बातों को नहीं सुनना चाहती है.
‘बेतुके बयान का जवाब देना जरूरी नहीं’
जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी बिहार दिवस की बधाई दी है. ललन सिंह ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि, बिहारी कहलाना सम्मान की बात है, बिहार प्रगति कर रहा है. वही विपक्ष के द्वारा नितीश कुमार से इस्तीफा मांगने के सवाल पर कहा कि, कौन इस्तीफा मांग रहे है? कुछ दिन पहले कह रहे थे की मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय बिहार से कर्नाटक जा रहा है. कल कृषि मंत्री ने सब कुछ साफ कर दिया है. बेगूसराय मे ही रहेगा.
इन लोगों की बातो का कोई मतलब नही है और उस पर प्रतिक्रिया देना जरूरी नही है. उन्होंने कहा कि, बिहार की विपक्षी पार्टियों लगातार बेतुका बयान बाजी करती है और हमें नहीं लगता है कि ऐसे बेतुके बयान का जवाब देना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- चाचा के लिए उमड़ा भतीजे का प्यार! तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर बड़ा बयान, कहा- मैं उनका अपमान नहीं चाहता, लेकिन…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें