पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत राजधानी पटना में मतदान जारी है। इसी क्रम में जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी, उनकी पत्नी नीता चौधरी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने बुद्धा कॉलोनी स्थित एसटी पॉल स्कूल मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान करने की अपील की

मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने जनता से विकास के नाम पर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा मैं बिहार की जनता से यही अपील करता हूं कि जाति और क्षेत्र से ऊपर उठकर विकास के लिए वोट करें। अब वक्त आ गया है कि हम अपने बच्चों के भविष्य और राज्य के विकास को प्राथमिकता दें। जो पार्टी बिहार को आगे ले जा सकती है, उसे ही चुनें।

इस प्रगति को आगे बढ़ाना

अशोक चौधरी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। हमें इस प्रगति को आगे बढ़ाना है और अपनी विरासत को दोहराना है।

सबसे बड़ा पर्व बताया

वहीं लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने मतदान को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व बताया। उन्होंने कहा संविधान ने हमें जो सबसे बड़ा अधिकार दिया है, वह है मतदान का अधिकार। हर व्यक्ति को इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यही राज्य और देश के निर्माण की नींव है।

बिहार की जनता जानती

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा विपक्ष केवल बयानबाजी करता है, लेकिन बिहार की जनता जानती है कि कौन उनके विकास के लिए काम कर रहा है। इस चुनाव में विपक्ष के सभी दावे फेल साबित होंगे।

बिहार की जनता जागरूक है

दोनों नेताओं ने मतदान के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कहा कि बिहार की जनता जागरूक है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान कर रही है। पटना सहित 18 जिलों में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्था सुचारू है।