कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: जदयू नेता ललन सिंह द्वारा मुसलमानों पर दिए हुए बयान को लेकर बिहार में सियासत तेज हो चुकी है. एक तरफ जहां विपक्ष इसे लेकर बिहार की एनडीए सरकार पर हमलावर है, तो वहीं दूसरी तरफ साथी नेता ललन सिंह के बयान का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं. नीरज कुमार के बाद अब बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने उनके बयान का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि, ललन सिंह के बयान पर विपक्ष जबरदस्ती का विवाद पैदा कर रहा है.
नीतीश ने न्याय के साथ की विकास की बात
दरअसल आज सोमवार को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंचे अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, हमारे नेता का कहना था कि जिस तरीके से नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्ष के कार्यकाल में 40-50 करोड़ के बजट से 700 योजनाओं को करने का काम किया. हिंदुस्तान में बिहार पहला राज्य है जहां बीपीएससी, आईएएस की कोचिंग के लिए रेजिडेंशियल कोचिंग की व्यवस्था नीतीश कुमार ने की है. इस प्रदेश में मदरसों में सातवां पे कमीशन चालू किया. नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास की बात कही.
उन्होंने कहा कि, पूरा बिहार मेरा परिवार के जिस भावना के साथ नीतीश कुमार ने काम किया. अल्पसंख्यक उस तरीके से हमारे साथ वोट में नहीं रहते. प्यार, आदर सब में हमारे साथ हैं. लेकिन वोट कन्वर्ट नहीं हो पता. हमें उसे पर काम करना होगा. उनके कहने का मूल उद्देश्य यही था.
ये भी पढ़ें- ‘जो हो रहा वो ठिक नहीं’, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर बड़ा हमला
पत्रकारों पर भड़के अशोक चौधरी
अशोक चौधरी ने आगे कहा कि, कुछ तो बात है. बिहार समाजवादियों की धरती है. हम कोहेसिव एटमॉस्फेयर में काम करने का प्रयास कर रहे हैं. नीतीश कुमार न तो हिंदू है न मुसलमान है, न वह सिख हैं न इसाई है. नीतीश कुमार एक इंसान हैं,जो एक इक्कसवीं सदी के बिहार के निर्माण का सपना देखा और काम कर रहा है.
हालांकि इस दौरान पत्रकारों के एक सवाल पर अशोक चौधरी भड़क भी गए. उन्होंने कहा की, हममें जबरदस्ती पेंच में मत फसाइए. आप पत्रकार हैं तो हमने जितना कहा उतना ही बयान डालिए. अल्पसंख्यकों का वोट नहीं मिलने का हमें दर्द है. क्योंकि जब हम किसी के लिए काम करेंगे तो हम भी चाहते हैं कि उनका प्यार उसने हमें मिले.
ये भी पढ़ें- ललन सिंह को मिला नीरज कुमार का समर्थन, JDU नेता ने कहा- उन्हें सबकुछ पता, राजद को लेकर कही ये बात