Ashok Gehlot News: पूरी दुनिया में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए विदेश भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर विपक्षी दलों में फूट डलवाने की कोशिश का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने शशि थरूर को भी नसीहत की है।

दरअसल, जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने कहा, “कांग्रेस के जो चार सांसद विदेशी दौरों पर जा रहे हैं वे अच्छी भूमिका अदा करेंगे, लेकिन ऐसे मामले में भी जो सरकार विपक्ष को कमजोर करने और उनमें फूट डलवाने का काम कर रही है, ये अच्छी बात नहीं है।”

अपने आका हाफ़िज़ सईद की सलाह न मानना, आतंकी सैफुल्लाह को पड़ी भारी ; PAK में ही मारा गया

थरूर अच्छे इंसान लेकिन..

उन्होंने आगे कहा, “केंद्रीय मंत्री नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फोन कर सिर्फ लीपापोती कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “शशि थरूर का मान सम्मान पार्टी भी करती है हम सभी करते हैं। वे अच्छे इंसान भी हैं और उन्हें यूएन में बोलने का अनुभव भी है, लेकिन जब हम राजनीति में हैं और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर जीतकर आते हैं तो सांसद की जिम्मेदारी बनती है कि कोई विपक्ष की पार्टी या सरकार उन्हें कुछ ऑफर करे तो उन्हें कहना चाहिए कि मुझे दिक्कत नहीं है लेकिन एक बार पार्टी हाईकमान से भी बात कर लीजिए।”

जासूसी कांड मामले में NIA ने ज्योति को हिरासत में लिया : पहलगाम-पाकिस्तान दौरे को लेकर करेगी सवाल-जवाब, टेरर लिंक पता लगाने की कोशिश

वे शरारत करने से नहीं चूकते, शशि थरूर ने गलती कर दी- गहलोत

अशोक गहलोत ने ये भी कहा, “अगर शशि थरूर ये कह देते तो कोई मुद्दा ही नहीं बनता, उन्होंने वहां गलती की और सरकार की जो शरारत है वह सभी के सामने है, ये शरारत करने से चूकते नहीं हैं।” हालांकि उन्होंने आखिर में ये भी कहा कि ये मुद्दा ऐसा है जब पूरा देश एकजुट है।

SURAT GANGRAPE CASE : गैंगरेप केस में फंसे गुजरात BJP नेता को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, दोस्त संग मिलकर युवती को बनाया था हवस का शिकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m