जयपुर. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर जयपुर में दो दिवसीय चिंतन शिविर रखा गया है। जिसकी शुरुआत सोमवार को होगी। इस चिंतन शिविर में मंत्री से लेकर अधिकारी अपनी-अपनी परफॉर्मेंस रिपोर्ट देंगे। साथ ही कैबिनेट बैठक भी होगी। वहीं चुनावी साल होने के कारण चिंतन शिविर में आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित बड़ी रणनीति पर भी चर्चा होगी।

किस मंत्री ने किया कितना बेहतर काम
ओटीएस में आज से होने वाले चिंतन शिविर में सरकार के 4 साल के कामकाज, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के बिंदुओं पर चिंतन होगा। इसके लिए मंत्री और अफसरों के गु्रप बनाए गए हैं। ये सीएम अशोक गहलोत की उपस्थिति में दो दिन तक प्रजेंटेशन देंगे। इन समूहों की ओर से दिए जाने वाले प्रजेंटेशन से सामने आएगा कि किस मंत्री के नेतृत्व में विभाग ने बेहतर काम किया है।

दो चरणों में होंगे प्रजेंटेशन
चिंतन शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन, पर्यटन, सामाजिक, आर्थिक सहित सभी मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा। पूरी सरकार, मंत्री और अधिकारी पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी में लगे हैं। मुख्य सचिव उषा शर्मा के नेतृत्व में यह तैयारी की जा रही है। रविवार को तैयारी को लेकर मॉक-ड्रिल भी ओटीएस में की गई। सोमवार को सुबह 10 बजे पहले कैबिनेट बैठक होगी। इसके बाद दो चरणों में प्रजेंटेशन होंगे।