अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोक नगर में 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के बाद बदमाश उसे घर से खींचकर जबरन लेकर जा रहा था। उसके कुछ साथियों ने भी तलवार लहराकर गुंडागर्दी की थी। जिसने प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया था। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने सरकार पर घेरना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही केंद्रीय मंत्री और गुना प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंची, उन्होंने अफसरों को फोन कर इस पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए।
मंत्री के फोन का मतलब बुलडोजर एक्शन से कम कुछ भी नहीं। जैसे ही सिंधिया ने इस मामले को संज्ञान में लिया, प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ गया। आनन-फानन में एक्शन मोड में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया और कालू उर्फ सलीम के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और आरोपी का मकान जमींदोज किया गया।
दरअसल रामपुरा मोहल्ले में एक युवती को घर से जबरन पकड़कर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। देर शाम कालू उर्फ सलीम खान ने अपने कुछ साथियों के साथ घर मे धुसकर लड़की को पकड़कर ले जाने का प्रयास किया था। पिता और भाई ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो तलवार और लोहे की रॉड से उन पर भी हमला किया। लेकिन बाहर भींड़ देखकर लड़की को छोड़कर दहशतगर्द भाग खड़े हुए।
बता दें कि लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी कई बार दुष्कर्म कर चुका था। लड़की का अन्य लड़के से शादी तय होने से कालू नाराज था। लड़की की शिकायत पर 376 सहित अन्य धाराओं में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक