भोपाल। अश्लील वीडियो सामने आने के बाद अशोकनगर नगर पालिका सीएमओ पीके सिंह (Ashoknagar Municipality CMO PK Singh) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। अशोकनगर सीएमओ का महिला मित्र के साथ अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में सीएमओ पीके सिंह खुध को अशोकनगर का डॉन बता रहा है। साथ ही कह रहा है कि कलेक्टर की भी हिम्मत नहीं है कि मैं उस पर सीधे कार्रवाई करें। वहीं महिला मित्र को पैसों से तौल देते हुए दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इसपर संज्ञान लेते हुए सीएमओ को गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

इसे भी पढ़ेः हैलो….सिंगरौली पुलिस! प्लीज मेरी शादी करा दोः विवाह की बात सुन भाग गया था प्रेमी, डेढ़ महीने बाद लौटा तो महिला हेल्प डेस्क ने परिवार को समझाकर प्रेमी जोड़े की कराई ‘मंदिर में शादी’

वहीं मामले में अशोकनगर नपा सीएमओ पीके सिंह ने कहा कि यह 5-6 साल पुराना मामला है। ये मेरा निजी मामला है। इस वीडियो का मेरा आज से क्या लेना-देना है। इन बातों का अब क्या होना। रही बात शासकीय योजना का लाभ दिलाने की तो यह गलत है।

इसे भी पढे़ः कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक करने गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को डंडे से पीटा, जान से मारने की धमकी दी, दो के खिलाफ मामला दर्ज

जानिए क्या था वीडियो में 

वीडियो में सीएमओ खुद को अशोकनगर का डॉन बता रहा है। वहीं कह रहा है कि कलेक्टर की भी हिम्मत नहीं है कि मैं उस पर सीधे कार्रवाई करें। महिला ने सीएमओ से नपा में परमानेंट करने की जिद की तो वे इनकार करते हुए कह रहे हैं कि पांच से 50 लाख रुपए तक दे सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा- मैंने घर पर खाना बनाने वाले को भी परमानेंट करवा दिया है। वो बहुत खुश है। मेरे पास 10 करोड़ की प्रॉपर्टी। तुम्हें भी पैसों से तौल दूंगा। मेरे पास गुड़गांव में चार करोड़ का फ्लैट भी है।

इसे भी पढ़ेः ‘रामधुन’ पर सियासी टकरावः भाजपा नेताओं ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना, भूपेंद्र सिंह बोले- रामजी के कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने ईश्वर-अल्लाह का किया गुणगान, पवैया ने राजनीतिक प्रोपेगेंडा बताया