मुकेश मिश्रा,अशोकनगर। बढ़ते बिजली बिलों के कई मामले लोगों के सामने आए हैं. किसी का बिल दोगुना तो किसी का चार गुना आता है, लेकिन शहर के एक उपभोक्ता का बिल आठ हजार गुना आया है. जिससे उसकी रातों की नींद और दिन का चैन उड़ा हुआ है. खास बात यह है कि जिस मकान का यह बिल है, वह खाली है. विद्युत उपभोक्ता के मुताबिक वह बिजली बिल के संबंध में पूछताछ करने के लिए कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

तुम बहुत खूबसूरत हो, मुझसे शादी करोगी: Instagram और Facebook पर लड़कियों से दोस्ती करता, फिर बेच देता था, युवक के फोन से हुए चौंकाने वाले खुलासे

दरअसल स्टेशन रोड पर निवास करने वाली आशा पति राजेश जैन का एक मकान दुबे कॉलोनी में है. यह मकान खाली पड़ा हुआ है. दंपत्ति के बेटे सचिन जैन ने बताया कि करीब पांच-छह दिन पहले मुझे अपने मोबाइल पर एक टैक्सट मैसेज आया है. जिसमें बिजली बिल की राशि 8 लाख 8 हजार 545 रुपये आई है, जबकि हमेशा करीब 100 रुपये आता है. इस बार मैसेज में 8 लाख से अधिक का बिल आया है. जिससे हम मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं.


बीजेपी नेता का तलवार लेकर डांस करते VIDEO वायरल: पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से पूछे कई सवाल

समस्या का निराकरण करने के लिए इधर-उधर घूम रहे हैं, लेकिन कोई अधिकारी-कर्मचारी हमारी बात भी सुनने को तैयार नहीं है. मैंने जब उनसे बिल का प्रिंट आउट मांगा, तो वह बिल का प्रिंट आउट भी नहीं देना चाह रहे हैं. मेरा निवेदन है कि मेरा बिल जो कि हमेशा 100 रुपये आता है. वही बिल दिया जाए. जब इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई, तो उन्होंने इनका निराकरण करने की बात कही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus