मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में नकली पान मसाला फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। जहां नकली पान मसाले से राजश्री कंपनी और ग्राहकों को चूना लगा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की और एक आरोपी को धर दबोचा। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
यह पूरा मामला सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जिले में असली की जगह नकली पान मसाले का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। कुछ लोग नकली पान मसाले से राजश्री कंपनी और ग्राहकों को चूना लगा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान एक व्यक्ति लालजी साहू को नकली पेकिंग समेत अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें: MP में पुलिसकर्मियों की पिटाई: नशे में धुत पुलिस वालों को जमकर पीटा, गाली गलौज भी की, कहा- इनका मेडिकल करो
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि अवैध रूप से राजश्री पान मसाला बनाने की सूचना मिली थी। मुखबिर की सूचना पर हमने छापेमार कार्रवाई की। लालजी राम के घर पर नकली पान मसाला मिला। मौके पर जब्त की कार्रवाई की गई है। इस केस में मामला दर्ज किया गया है। कॉपीराइट एक्ट की धाराओं का भी इजाफा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: उज्जैन से बड़ी खबर: बीजेपी नेता पर 10 हजार का इनाम घोषित, लंबे समय से चल रहा फरार, जानें क्या है मामला
उन्होंने यह भी कहा कि राजधानी भोपाल में जो डिस्ट्रीब्यूर है, उनसे भी बयान देकर उपयुक्त धारा को जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग एक साल से अवैध फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे। मामले में और भी आरोपियों के सामने आने की संभावना है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें