मुकेश मिश्रा,अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर की बेटी मुस्कान रघुवंशी मां नर्मदा की 3500 किमी की यात्रा करने जा रही है. नारी सशक्तिकरण के लिए मुस्कान पहली बार साइकिल से नर्मदा परिक्रमा करेगी. कलेक्ट्रेट में कलेक्टर आर उमा महेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर मुस्कान की हौसला अफजाई की और शुभकामनाएं दी.
मुस्कान साइकिल से अशोकनगर के रास्तों से होते हुए विदिशा रोड स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंची, वहां से कार द्वारा होशंगाबाद के लिए रवाना हुई. मुस्कान अपनी नर्मदा परिक्रमा यात्रा 13 दिसंबर से ओमकालेश्वर से शुरू करेगी. 3500 किलोमीटर की यात्रा 18 दिन में पूरी करने का लक्ष्य मुस्कान ने रखा है. इस मौके पर शहर वासियों ने कई जगह मुस्कान का स्वागत किया गया. मुस्कान की इस यात्रा में अशोकनगरवासियों की खुशी और गर्व दोनों ही देखने को मिला.
मुस्कान ने बताया है कि इस यात्रा का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर किया गया है. मुस्कान का मानना है कि अभी भी महिलाओं को पुरुषों से कम आका जाता है. वह यह साबित करना चाहती हैं कि महिलाएं पुरुषों से कहीं कम नहीं है. कलेक्ट्रेट से जब मुस्कान निकली, तो शहरवासी भी साइकिल से मुस्कान के साथ उनकी इस यात्रा में सहभागिता देने के लिए उनके साथ रहे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक