मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। पिछोर से इंदौर जा रहे स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई। कुछ देर में ही आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। खेत में काम कर रहे मजदूरों ने इमरजेंसी गेट खोलकर फ़ौरन यात्रियों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।
मजदूरों ने बचाई जान
दरअसल, बालाजी बस क्रमांक (UP 78 CT 6660) यात्रियों को लेकर इंदौर जा रही थी। तभी ईसागढ़ थाना क्षेत्र के बमनाबार के पास आग लग गई। थोड़ी देर में बस धू-धूकर जलने लगी। वाहन में रखा सारा सामान भी जल गया। गनीमत है कि कुछ मजदूर खेत में काम कर रहे थे जिन्होंने यह दुर्घटना होने से बचा लिया।
करीब 45 यात्री सवार थे
मजदूर फौरन मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला। जिस वक्त हादसा हुआ, उस दौरान बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे। अगर वे समय पर नहीं पहुंचते तो आंध्रप्रदेश की तरह बड़ी जनहानि होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

