कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर लगातार पटना पुलिस तकनीकी सहारा लेकर जांच कर रही है. हत्या का सुपारी देने वाला अशोक साव का करीबी कारोबारी और एक महिला भी शक के घेरे में आई है. 4 लाख की सुपारी देने की तकनीकी साक्ष्य पटना पुलिस को मिल गई है.
जांच में जुटी पुलिस
अशोक की बातचीत एक कारोबारी और महिला से होती थी. मोबाइल की सीडीआर खंगालने के बाद पुलिस को एक कारोबारी और एक महिला पर शक गया है. पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम इस दिशा में जांच करने में जुटी है. पुलिस उन दोनों के मोबाइल का सीडीआर निकालने में जुटी है. सूत्र के अनुसार अगर जांच में इन दोनों की संलिप्तता सामने आएगी, तो उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है.
मोबाइल से मिला है एविडेंस
इधर पुलिस के पास गोपाल खेमका के हत्या 4 लाख की सुपारी देकर करने के टेक्निकल एविडेंस मिल गए हैं. अशोक और शूटर उमेश यादव के मोबाइल से एविडेंस मिला है. हालांकि अब तक की जांच में यह बात साफ नहीं हो सका है की कितने एकड़ और कहा की जमीन के लिए दोनों के बीच विवाद चल रहा था. पुलिस इस मामले की तकनीकी जांच कर रही है. देखना यह है कि इस हत्याकांड में और कितने लोगों की संलिप्तता है. यह आने वाला समय बताएगा.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें