महाराष्ट्र में चल रहे हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर अब दिग्गज एक्टर एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने भी बात किया है. आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) के मुताबिक, कोई भी भाषा संवाद का जरिया है और इस पर विवाद नहीं होना चाहिए. दरअसल, एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ (Heer Express) के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर अपनी राय रखी है.

बता दें कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में बात करते हुए कहा- ‘मेरा पर्सनल जो मानना है, वो ये है कि भाषा जो होती है, वो संवाद का विषय होती है. भाषा कभी भी विवाद का विषय नहीं होती. तो भारतवर्ष जो है, वो इतना परिपक्व और इतना अदभुत देश है, जहां पर इसने सारी चीजों को अपनाया गया है और ये संवाद में यकीन रखता है. भारत कभी भी विवाद में विश्वास नहीं रखता.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

क्या है हिंदी-मराठी भाषा विवाद?

  • महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी और मराठी के अलावा हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाना अनिवार्य कर दिया था.
  • सरकार ने आदेश में कहा था कि ये संघीय नीति के मुताबिक बच्चों को स्कूल में तीन भाषाएं सिखाई जानी जरूरी हैं.
  • इसके बाद से ही हिंदी और मराठी को लेकर विवाद शुरू हो गया. महाराष्ट्र में बढ़ते विवाद को देखते हुए राज्य सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया.
  • इसके साथ ही त्रिभाषा नीति का रिव्यू करने के लिए एक कमिटी बनाई. हालांकि इसके बाद भी राज्य में भाषा को लेकर विवाद जारी है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

कब आएगी आशुतोष राणा की फिल्म

फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ (Heer Express) की बात करें तो ये एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. इस फिल्म में आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) के अलावा एक्ट्रेस दिविता जुनेजा (Divita Juneja) और प्रीत कमानी (Prit Kamani) भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी इस फिल्म से दिविता जुनेजा (Divita Juneja) अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इन सभी के अलावा फिल्म में गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा और मेघना मलिक भी अहम किरदार में होंगे. फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ (Heer Express) 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.