स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया है. इसमें रविचंद्रन अश्विन ने कपिल देव का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. वे टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. जबकि विश्व क्रिकेट में वे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में 9वें स्थान पर स्थापित हो गए हैं. कपिल देव अब इस मामले में 10वें स्थान पर हैं.

टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद श्रीलंका को पहली पारी में 174 ऑलआउट कर दिया और फिर फॉलोऑन दे दिया. अश्विन ने पहली पारी में 2 विकेट लिए थे. वहीं दूसरी पारी में 4 विकेट झटके.

इसे भी पढ़ें- आईपीएल का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और मुंबई के बीच होगा पहला मैच, पढ़िए पूरा शेड्यूल

अश्विन ने मोहाली टेस्ट में अपने दमदार परफॉर्मेंस के दम पर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. वे टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने अब तक खेले 85 मैचों में 435 विकेट लिए हैं. टीम इंडिया के लिए सबसे टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. कुंबले ने 619 विकेट झटके हैं. जबकि कपिल देव ने 434 विकेट अपने नाम किए हैं.