स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल के शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। आईपीएल सीजन-11 के लिए सभी फ्रेंचाईजी में कई नए चेहरे दिखेंगे। कई ऐसे खिलाड़ी जो कई साल से एक ही टीम से खेल रहे थे। आईपीएल के इस सीजन में ज्यादातर दिग्गज दूसरी टीम से खेलते नजर आएंगे।
आर अश्विन को जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिटेन नहीं किया था। तब धोनी ने कहा था कि उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स किसी भी कीमत पर अश्विन को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी फिर चाहे इसके लिए कितना भी पैसा खर्च क्यों ना करना पड़े। धोनी के इस बयान के बाद जब कुंबले से अश्विन को लेकर उनकी राय जानी गई तब कुंबले ने कहा था कि अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए दूसरी फ्रेंचाईजी भी बड़ी बोली लगाएंगी। क्योंकि अश्विन में कप्तानी की काबिलियत है। और हुआ भी कुछ वैसा ही आईपीएल के ऑक्शन में अश्विन पर पहले बड़ी बोली लगी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अश्विन को 7.6 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। और फिर अपनी टीम का कप्तान भी बना दिया। कुंबले की ये बात बिल्कुल सही साबित हुई।

आईपीएल में कप्तान बने अश्विन
आर अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का कप्तान बनाया गया है। 31 साल के अश्विन को कप्तान बनाए जाने की जानकारी वीरेंन्द्र सहवाग ने दी, वैसे अश्विन के कप्तान बनाने की चर्चा पहले से ही थी। लेकिन इस बात की पक्की जानकारी वीरेंन्द्र सहवाग ने दी। वीरू के मुताबिक कप्तानी के लिए युवराज सिंह के नाम पर भी चर्चा हुई। युवी उनके अच्छे दोस्त भी हैं। लेकिन सहवाग ने ये बात साफ कर दी, की जब बात क्रिकेट की आती है, तो दोस्ती को थोड़ी दूर रखनी पड़ती है। और इसीलिए आर अश्विन को टीम का कप्तान बनाया गया है। सहवाग को उम्मीद है कि अश्विन की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दमदार खेल दिखाने में कामयाब होगी।

आईपीएल में अश्विन
अश्विन को टी-20 क्रिकेट का मास्टर माना जाता है। आर अश्विन आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। और इसीलिए अब वो नए रोल में दिखेंगे। जहां अश्विन से सभी को बहुत उम्मीद रहेगी। तो वहीं अश्विन भी अपने इस नए रोल में खुद को साबित भी करना चाहेंगे।
आर अश्विन आईपीएल के स्टार माने जाते है। अश्विन साल 2009 से लेकर 2017 तक इंडियन प्रीमियर लीग में टोटल 11 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 6.55 की इकॉनमी रेट से 25.00 की औसत से टोटल 100 विकेट लिए हैं।
आर अश्विन साल 2009 से लेकर 2015 तक चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए धोनी की कप्तानी में खेले। और फिर इसके बाद दो साल मतलब साल 2016 और 2017 में पुणे की ओर से खेले, हलांकि 2017 में वो टीम का हिस्सा थे। लेकिन चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए थे। ऐसा पहली बार हुआ है, जब उन्हें आईपीएल में किसी टीम का कप्तान बनाया गया है।

10 सीजन में 10 कप्तान बदले
आईपीएल के इतिहास में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम एक ऐसी टीम है जिसने आईपीएल के अबतक के 10 सीजन में 10 कप्तान बदले हैं। और अब आईपीएल के 11वें सीजन में एक बार फिर से अश्विन टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं।