स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच (Test Cricket) के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अश्विन ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रन देकर 6 विकेट लिए जिससे मेहमान टीम पहली पारी में 480 रनों पर सिमट गई. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 32वां और घरेलू सरजमीं पर 26वां 5 विकेट हॉल है.
इस ऑफ स्पिनर ने पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा. अश्विन घर पर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के रंगना हेराथ के रिकॉर्ड की बराबरी की. इस सूची में श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 45 बार 5 या इससे अधिक विकेट लिए हैं.
36 वर्षीय अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस ऑफ स्पिनर ने पूर्व कप्तान कुंबले को पीछे छोड़ा. कंगारू टीम के विरूद्ध उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में अब 113 विकेट हो गए हैं जबकि कुंबले ने 111 विकेट लिए थे. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 टेस्ट की 46 पारियों में 113 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लाथन लियोन की भी बराबरी की.
घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक 5 विकेट हॉल (Test Cricket)
मुथैया मुरलीधरन : 45
आर. अश्विन और रंगना हेराथ : 26-26
अनिल कुंबले : 25
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
नाथन लियोन और आर. अश्विन : 113-113
अनिल कुंबले : 111
हरभजन सिंह : 95
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- अधिकारी-कर्मचारियों ने 51 सूत्रीय मांगों को लेकर खोला मोर्चाः CM के नाम सौंपा ज्ञापन, दी यह चेतावनी
- Rajasthan News: कोटा में 18 दिन में 4 कोचिंग स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड, परिजनों ने डोनेट की अपने लाडले की आंखें
- मुख्यमंत्री साय ने पूरी की ‘मोदी की एक और गारंटी’, भूमिहीन किसानों को मिलेगा हर साल 10 हजार…
- मौत का गेम: टास्क पूरा करने ट्रेन से कट गया इकलौता बेटा, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
- Gemstone: आप भी रहते मानसिक तनाव में तो इन चार रत्नों में से कोई भी एक रत्न धारण करें…