स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला साउथंपटन में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 246 रन पर समेट दिया है, टीम के फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने भी इस दौरान 2 विकेट निकाले, अश्विन ने मोइन अली और सैम कुर्रान को पवेलियन का रास्ता दिखाया, मोइन अली को अश्विन ने उस दौर में आउट किया जब वो सैम कुर्रान के साथ बड़ी साझेदारी कर रहे थे, तब अश्विन ने इस साझेदारी को तोड़ा, और मैच में अपने इस पहले विकेट के साथ ही अश्विन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दिग्गजों के फेहरिस्त में अश्विन
आर अश्विन ने जैसे ही साउथंपटन टेस्ट मैच में अपना पहला विकेट हासिल किया, उन्होंने एक नई कामयाबी हासिल कर ली, अश्विन इस विकेट के साथ ही अब विदेशी सरजमीं पर 100 से ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल कर लिए हैं। मोइन अली विदेशी सरजमीं पर अश्विन के 100 वें शिकार बने।
अश्विन से पहले अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, बिशन सिंह बेदी, भगवत चेंन्द्रशेखर ने ये कामयाबी हासिल की है।
इसके साथ ही आर अश्विन ऐसा करने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।