कुंदन कुमार/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे नाराज हो गए है. नाराज इसीलिए की भाजपा के राज्य कार्यसमिति की बैठक पटना के ज्ञान भवन में हो रहा था. वहां वह पहुंचे उनके लिए स्टेज पर जगह नहीं था और नाराज होकर वहां से चल दिए.
बैठक से निकले बाहर
वैसे पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. मैं किसी अन्य कार्यक्रम में जा रहा हूं, फिर लौटेंगे, लेकिन खबर यही है की अश्विनी चौबे को मंच पर जगह नहीं मिला था. बैठने के लिए उनके लिए कुर्सी नहीं लगाई गई थी और यही कारण रहा कि वह भाजपा के राज्य कार्यसमिति के बैठक को छोड़कर बाहर निकल गए.
बड़े नेताओं से चल रहे नाराज
वैसे भी अश्विनी चौबे भारतीय जनता पार्टी के राज्य के बड़े नेताओं से नाराज चल रहे हैं. कई मुद्दे पर उनकी सहमति नहीं रहती है और आज जब राज्य कार्यसमिति की बैठक में वह पहुंचे थे. उन्हें स्टेज पर जगह नहीं दिया गया. वहां उनकी नाराजगी दिखी और वह कार्य समिति के बैठक से बाहर निकलकर चल दिए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बीजेपी राज्य कार्यसमिति की बैठक शुरू, 1200 नेता और राज्य कार्यसमिति के सदस्य ले रहे भाग
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें