Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए यह ऐलान किया कि आज महागठबंधन ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी करने जा रहा है। साथ ही उन्होंने एनडीए पर तंज कसते हुए यह भी पूछा कि महागठबंधन ने तो अपना सीएम और डिप्टी सीएम फेस तय कर लिया और उसकी घोषणा भी कर दी। एनडीए अपने सीएम फेस की कब घोषणा करेगा? तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने पलटवार किया है।

‘कालकोठरी में मुख्य कैदी होगा तेजस्वी’

बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि- मुख्यमंत्री बनना तो मुंगेरीलाल का हसीन सपना है। 14 नवंबर के बाद वह कालकोठरी का मुख्य कैदी होगा। बक्सर में बड़ा रस्सा बनता है, जो फांसी देने के काम आता है। बिहार की जनता ऐसे अपराधियों को सजा दिलाएगी।

तेजस्वी यादव का बयान

दरअसल मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा था कि, हमने सीएम का चेहरा भी घोषित कर दिया है। आज हम ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी करने जा रहे हैं कि हम अगले 5 साल कैसे काम करने जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि एनडीए अपने सीएम के नाम की घोषणा करे। उनके पास क्या योजनाएं हैं? उनका विजन क्या है और वे बिहार को कैसे आगे ले जाएंगे? हमने एक रोडमैप, एक विजन दिया है और हम स्पष्ट हैं कि हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे। वे केवल नकारात्मक बातें करते हैं और हमारे नेताओं पर आरोप लगाते हैं।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, आज हम लोगों का चुनाव प्रचार है और हमें बिहार के हर जगह जाना है और इस बार बिहार की जनता बदलाव की मूड में हैं, जो लोग बिहार से पलायन किए हुए जो रोजी-रोटी के बाहर गए हुए थे वो छठ में किस तरह से वापस आए वो आपने देखा होगा। ये देखकर पीड़ा हुई यही रेल मंत्री ने घोषणा की थी कि 12000 स्पेशल ट्रेन चलाएंगे। लेकिन किस प्रकार से हमारे भाई-बहनें ट्रेनों में आए वो आपने देखा। लोग ठुस-ठुसकर ट्रेन में आए हैं। कहां गए इनके स्पेशल ट्रेन? इन लोगों ने केवल बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है…ये अब चलने वाला नहीं है। वहीं, SIR के दूसरे चरण पर उन्होंने कहा, ये तो करना ही था उन्होंने ये पहले से ही बोला था।

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी को ‘जननायक’ मानने से किया इंकार, कहा- राहुल और तेजस्वी पर लालू यादव की छत्रछाया, मेरे ऊपर नहीं