भागलपुर/ अतीश दीपंकर की रिपोर्ट…

भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का पहलगाम आंतकी हमला को लेकर बड़ा बयान सामने आया। अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि समय आ गया है। कश्मीर के अधिग्रहण कब्जे वाले जमीन pok, को भारत में मिलाने का। वहीं पहलगाम में जाति पूछकर निर्मम हत्या करने पर कहा कि पाकिस्तान का हुंका पानी बंद हो। बांग्लादेश में हो रहे हिंदू पर अत्याचार पर भी पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि फरक्का बैराज पानी को भी रद्द कर देना चाहिए।

एकजुट होकर जवाब देने की अपील

इसके पहले भागलपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने इसे सनातन संस्कृति पर हमला बताया और सभी से एकजुट होकर जवाब देने की अपील की।

पाकिस्तान को इस बार मिलेगा करारा जवाब:

जमुई / विजय कुमार की रिपोर्ट…

जमुई शहर में अपने व्यक्तिगत कार्यक्रम में पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने पहलगाम की घटना पर पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला है। मीडिया से बात करते हुए राजीव रंजन ने कहा पाकिस्तान को इस बार करारा जवाब मिलेगा। पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर कोई वकील नहीं मिल रहा है उसको साथ देने वाले देश भी खिलाफ नजर आ रहे हैं। पहलगाम की घटना पर पाकिस्तान झूठ नहीं बोल सकता क्योंकि उनकी धरती पर ओसामा बिन लादेन मारा गया था। भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ जो अभी निर्णय लिया है उसे पाकिस्तान के अर्थव्यवस्था की कमर टूट जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा की राजद 2010 की स्थिति में भी नहीं रहेगी। इस बार के चुनाव में राजद को मात्र डेढ़ दर्जन सिट ही हासिल हो पाएगी जिससे तेजस्वी यादव इस बार नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन पाएंगे।