स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन कमाल ही हो गया, क्योंकि मैच के चौथे दिन आर अश्विन ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से वो कर दिया, जिसके बाद मैच के चौथे दिन के असली हीरो तो वही बन गए, आर अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को महज 178 रन में ही समेटने में अहम भूमिका अदा की, क्योंकि अश्विन की घूमती गेंदों का इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने कोई जवाब नहीं था।

दूसरी पारी में झटके 6 विकेट

आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की और 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता  दिखाया, आर अश्विन ने दूसरी पारी में 17.3 ओवर में 2 मेडन ओवर किए, और 61 रन खर्च करके 6 विकेट भी हासिल किए।

आर अश्विन ने बना दिए कई रिकॉर्ड

इस रिकॉर्ड गेंदबाजी के साथ ही आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी करियर में कई कार्तिमान भी स्थापित कर लिए हैं, टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में अश्विन ने 28वीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया. इसके साथ ही अश्विन इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज इयान बॉथम को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले विश्व के आठवें गेंदबाज़ बन गए हैं।

मौजूदा क्रिकेटर्स की बात करें तो आर अश्विन इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं,  एंडरसन ने टेस्ट की एक पारी में 30 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने कारनामा कर चुके हैं, तो वहीं आर अश्विन ने 28वीं बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटकने का कमाल किया है।

कम टेस्ट में ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

आर अश्विन का ये 75वां टेस्ट मैच है और  75 टेस्ट मैच में आर अश्विन ने अबतक 386 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं इसके साथ ही आर अश्विन 75 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं, इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का नाम है।