ललित ठाकुर, राजनांदगांव। पुलिस पर रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगा है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि थाना में पदस्थ एएसआई (ASI) और एक पुलिसकर्मी ने उसके पति के केस का चालान कोर्ट में पेश करने के नाम पर 30 हजार रुपये की मांग की। महिला ने इसकी लिखित शिकायत एसपी से की है और न्याय की मांग की है। यह मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।


लूट के झूठे केस का लगाया आरोप
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार, 14 सितंबर को राजनांदगांव के मोहारा बायपास स्थित एक सीमेंट दुकान के पास दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़ा कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया, जिसमें उसका पति भी शामिल था। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरदस्ती उसके पति पर लूट का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
महिला ने बताया कि घटना के एक महीने बीत जाने के बाद जब वह बसंतपुर थाना पहुंची, तो वहां पदस्थ एएसआई गोवर्धन देशमुख और एक पुलिसकर्मी लक्ष्मण टंडन ने उसके पति के केस का चालान कोर्ट में पेश करने के नाम पर 30,000 रुपये की मांग की। महिला ने बताया कि एएसआई मामले में प्रार्थी पक्ष के साथ मिलीभगत कर रहे हैं और पैसे की मांग पूरी न होने तक चालान कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है।

एसपी से की लिखित शिकायत
वहीं महिला आज राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत करने पहुंची। इस दौरान उसने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा से मिलकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा और मामले की लिखित शिकायत कर जांच की मांग की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें