Gyanvapi Survey. वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में पिछले चार महीने से ASI का सर्वे जारी है. आज सर्वे से जुड़ी अहम सुनवाई होगी. वाराणसी जिला जज की अदालत में सर्वे की रिपोर्ट सौंपने को लेकर सुनवाई हो सकती है. एएसआई सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय मांग सकता है.
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में ASI ने सर्वे पूरा कर लिया है. हालांकि पूरी सर्वे रिपोर्ट निर्धारित समय, यानी 2 नवंबर तक तैयार न होने के आधार पर संभावना जताई जा रही है कि ASI और एक पखवाड़े का समय बढ़ाने का अनुरोध अदालत से कर सकती है. ASI सूत्रों के मुताबिक, मस्जिद के ज्यादातर हिस्से के सर्वे की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है, लेकिन मस्जिद और तहखानों के नीचे दबे ढांचे की ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार की जांच रिपोर्ट हैदराबाद से नहीं आ सकी है.
इसे भी पढ़ें – Gyanvapi Case : हाईकोर्ट में ज्ञानवापी को लेकर सुनवाई टली, अब इस दिन होगी सुनवाई
GPR विशेषज्ञों की रिपोर्ट आने में समय लग सकता है, लेकिन इसके बिना सर्वे रिपोर्ट मुकम्मल नहीं होगी. गुरुवार को सुनवाई की निर्धारित तिथि पर ASI इस बारे में अदालत को जानकारी देगी. इसके बाद जिला जज की अदालत तय करेगी कि ASI को और समय दिया जाए या नहीं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक