बिहार। प्रदेश में भले ही शराबबंदी लागू हो लेकिन बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है और आम आदमी से लेकर पुलिस अधिकारी भी कानून को ठेंगा दिखा रहे है की हमें कोई नहीं रोक सकता। ऐसा ही एक मामला मधेपुरा जिला से आया है। जहां शराबबंदी लागू करवाने की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अधिकारी का ही शराब पीते और घूस लेते वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो शंकरपुर थाना में तैनात ASI उत्तम कुमार मंडल का बताया जा रहा है। वीडियो में ASI को एक युवक राहुल कुमार से घूस लेते और टेबल पर रखे मटन व शराब का सेवन करते देखा जा सकता है जबकि राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून प्रभावी है।
अब 2-5 नहीं, 20-25 हजार लेते हैं
वायरल वीडियो में ASI उत्तम मंडल यह कह रहे है कि पुलिस मुख्यालय का रेट बढ़ गया है इसलिए अब 2-5 हजार नहीं, सीधे 20-25 हजार रुपये लेते हैं। थानाध्यक्ष कम रेट रखने को कहते हैं, लेकिन मैं काम पारदर्शिता से करता हूं। यह कथित बयान वीडियो को और विवादित बना रहा है।
SP ने जांच के आदेश दिए
वीडियो सामने आने के बाद मधेपुरा SP संदीप सिंह ने मामले की जांच का आदेश दिया है। जांच की जिम्मेदारी एएसएसपी प्रवेंद्र भारती को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
थानाध्यक्ष का बयान आया सामने
शंकरपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि वीडियो उनके कार्यभार संभालने से पहले का प्रतीत होता है। उन्होंने उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी है। फिलहाल जांच जारी है।
शराबबंदी पर उठे सवाल
शराबबंदी के बावजूद पुलिस कर्मियों द्वारा शराब सेवन और घूसखोरी के मामले सामने आना कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। जांच के बाद ही वीडियो की प्रामाणिकता और जिम्मेदारी तय होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


