परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सहायक उपनिरीक्षक (Assistant Sub Inspector) को निलंबित किया गया है। दरअसल, ASI का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।

शिवपुरी के पुलिस थाना भौंती में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक जितेन्द्र जाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति के साथ सोशल गैदरिंग (पार्टी) करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में शराबखोरी और एक युवती फिल्मी गाने पर रील बनाती नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: क्लब के बाहर युवकों के बीच विवाद: मारपीट के दौरान चाकू से किया हमला, वीडियो आया सामने

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने इस पर संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से एएसआई जितेंद्र जाट पर कार्रवाई की। उन्होंने थाना भौंती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच के लिए भी आदेशित किया हैं।

ये भी पढ़ें: हनुमान मंदिर में चोरी: दान पेटी का ताला तोड़ा, फिर गमछे में समेटकर ले गया पैसे, CCTV में कैद हुआ सबकुछ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H