IND vs PAK Live Streaming: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. आज इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच होना है. अगर आप इस मैच को अपने मोबाइल पर फ्री में लाइव देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है.

IND vs PAK Live Streaming: भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हमेशा ही खास और रोमांच से भरा होता है. दोनों देशों के बीच यह टक्कर केवल खेल नहीं बल्कि करोड़ों फैंस के लिए जज्बात होती है. एशिया कप 2025 में आज यानी रविवार 14 सितंबर को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. यह टूर्नामेंट का छठा मैच है, जो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. रात 8 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले को आप अपने मोबाइल पर फ्री में लाइव देख सकते हैं. इसके लिए आपको उस ट्रिक के बारे में पता होना जाहिए, जिसके जरिए यह संभव है.

दरअसल, एशिया कप 2025 का लाइव प्रसारण इस बार ना तो जियो स्टार पर हो रहा है और ना ही स्टार स्पोर्ट्स. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर कहां इसे लाइव देखा जा सकता है. सबसे पहले ये जानेंगे कि मैच लाइव कहां आ रहे हैं और फिर ये भी जानेंगे कि मोबाइल पर इसका फ्री में कैसे लुत्फ उठाया जा सकता है.

IND vs PAK मैच लाइव कहां देखें?

भारत-पाकिस्तान मैच मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा. अगर आप इसे मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो सोनीलिव एप डाइनलोड करें. भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ध्यान रहे कि स्ट्रीमिंग देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसके सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 399 रुपये प्रति महीने से शुरू है.

टीवी पर ऐसे फ्री दिखेगा मैच

अब ये भी जान लेते हैं कि इस मैच को फ्रीच में कैसे और कहां देखा जा सकता है. तो सबसे पहले अगर आप टीवी पर इसे फ्री में देखना चाहते हैं तो डीडी स्पोर्ट्स चैनल लाना होगा. मोबाइल पर भी इसे फ्री में देखने के लिए एक ट्रिक काम आएगी, नीचे जानिए उसके बारे में.

IND vs PAK मैच मोबाइल पर फ्री में कैसे देखें?

अगर आप IND vs PAK मैच को अपने मोबाइल पर फ्री में लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास जियो, एयरटेल या फिर Vi का सिम कार्ड होना जरूरी है. यह लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Sony LIV का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करती हैं.

इसलिए जब भी आप रिचार्ज कराएं तो ऐसा ऑप्शन देखें जिसमें सोनी लिव फ्री में आए.

जानकारी के लिए आपको ये बता दें कि जियो के 175 रुपये वाले प्लान में भी Sony LIV समेत 10 ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इस प्लान में 10GB डेटा मिलता है. प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है. यह एक डेटा पैक है. वहीं एयरटेल का 181 रुपये का डेटा पैक आता है, जिसमें यूजर्स को 15GB डेटा के साथ-साथ एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. वहीं Vi का एक प्लान 95 रुपये का है, जो 14 दिनों के लिए 4GB डेटा दिया जाता है, साथ ही Sony LIV का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं और डेटा पैक के पैसे देकर  Sony LIV का फ्री में आनंद ले सकते हैं. इस तरह मैच देखने के लिए अलग से पैसा नहीं लगेगा और आपका काम बन जाएगा.

दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत टीम- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

पाकिस्तान टीम- सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा