स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप (Asia Cup 2022) के पांचवे मुकाबले में ग्रुप बी की दो टीमें श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) की टीम आमने-सामने होंगी. ये मैच दोनों टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला रहने वाला है. दोनों टीमे अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान से हार कर आ रही हैं. ऐसे में आज का मुकाबला जो टीम जीतेगी वो टॉप 4 में जगह बना पाएगी. जो टीम आज का मुकाबला हारेगी उसका एशिया कप का सफर हार के साथ ही समाप्त हो जाएगा.

बता दें कि, दोनों ग्रुप A और B में भारत और अफगानिस्तान ने टॉप 4 में जगह बना ली है. टॉप 4 की लड़ाई में आज बांग्लादेश और श्रीलंका (SL vs BAN) के बीच करो या मरो का मुकाबला दुबई इंटनेशनल ग्राउंड (Dubai Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमें हर हाल में इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरा जोर लगाते नजर आने वाली हैं. जो टीम ये मुकाबला जीतेगी उसका सफर एशिया कप (Asia Cup) में जारी रहेगा.वहीं हारने वाली टीम बैग पैक करके घर वापसी करेगी.

पहले मुकाबले में श्रीलंका का प्रदर्शन निराशाजनक

अफगानिस्तान के साथ खेलते हुए श्रीलंका ने अपना पहला मुकाबला 8 विकेट से गंवाया था. इस मैच में श्रीलंका की बल्लेबाजी बुरी तरीके से फेल हुई थी. पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 105 रन पर ही ऑलआउट हो गई. वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाज भी अपना जौहर दिखाने में फेल साबित हुए. जिससे टीम को बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ा

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने किया निराश

बांग्लादेश की टीम कभी भी मैच को पलटने का मद्दा रखती है. ये टीम बड़ी-बड़ी टीमों के मैदान में धूल चटा चुकी है. ऐसा केवल हम नहीं आकड़े भी यही बताते हैं, लेकिन इन आकड़ों के उलट ये टीम एशिया कप में प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है. बाग्लांदेश की टीम ने अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान से खेला और उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम के बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया. जिससे बांग्लादेश की निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 127 रन ही बना सकी. हालांकि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने इस छोटे से स्कोर को भी अफगानिस्तान को आसानी से चेज नहीं करने दिया और मैच 19 ओवर तक पहुंच गया. हालांकि अंत में मैच अफगानिस्तान ने जीत लिया.

पिच रिपोर्ट

आज का मुकाबला दुबई इंटरनेशल ग्राउंड में (Dubai Cricket Stadium) खेला जाना है. जहां टॉस काफी अहम रहेगा. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करती है. वहीं पहली पारी में पिच स्लो रहती है, जिससे रन बनाने में दिक्कतें आती हैं. दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होती है और टारगेट को चेस करने में काफी आसानी होती है. यहां स्पिनर्स को खासी मदद देखने को भी मिलती है. साथ ही फास्ट गेंदबाज भी विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं.

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आमने-सामने की भिड़ंत

आकड़ों की माने तो एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच 13 बार आमने-सामने की भिड़ंत हुई है. हर बार श्रीलंका, बांग्लादेश पर भारी रहा है. श्रीलंका ने 13 मुकाबले में 11 बार बांगलादेश को मात दी है. वहीं बांग्लादेश ने केवल 2 मैच जीता है. ऐसे में आकड़ों पर नजर डालें तो आज के मुकाबले में श्रीलंका, बांग्लादेश पर भारी पड़ सकता है.

मैच पर किसका पलड़ा भारी, किस टीम के जीतने के हैं चांस

भले ही आकड़े एशिया कप में श्रीलंका के बेहतर नजर आ रहे हैं, लेकिन श्रीलंका की टीम का जो प्रदर्शन देखने को मिला है, इससे ये साफ है कि केवल आकड़ों में ही श्रीलंका की टीम मजबूत नजर आ रही है. दोनों टीमों का प्रदर्शन देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि आज के मैच में बांग्लादेश का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. बांग्लादेश के जीतने के चांस ज्यादा दिख रहे हैं.

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश
मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, महमुदउल्लाह, मोसद्देक हुसैन, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.

श्रीलंका
पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, दनुष्का गुनातिलका, भानुका राजापक्षा, वनिंदु हसरंगा, दसून शनका, चमिका करुणारत्ना, महीश थीक्षना, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका.