स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 के मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाला है. दोनों टीमों के बीच ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. आज का मुकाबला अगर पाकिस्तान जीत जाता है तो भारत और अफगानिस्तान का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा. वहीं अफगानिस्तान अगर आज का मैच जीतता है तो भारत और अफगानिस्तान की उम्मीदें बरकार रहने वाली है.
पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान अपना पिछला मुकाबला भारत के साथ खेलकर आ रही है. जहां पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से मात दी थी. इस मुकाबले में पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कमाल की थी. पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद रिजवान काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, रिजवान टूर्नामेंट में 90 के ऊपर की औसत से रनों की बारिश कर रहे हैं. वहीं नवाज ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 20 गेंदों में 42 रन की पारी और भारत का एक विकेट झटका था. ऐसे में आज के मुकाबले में पाकिस्तान के ये धुरंधर बल्लेबाज और कमाल की बॉलिंग लाइनअप के साथ मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी.
अफगानिस्तान कर सकती है कमाल
अफगानिस्तान की टीम भले ही सुपर-4 का पहला मुकाबला श्रीलंका से हार कर आ रही है, लेकिन इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. पिछली हार से पहले अफगानिस्तान ने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर अपने ग्रुप में टेबल पर टॉप पर थी. अफगानिस्तान की बल्लेबाजी क्रम में भले ही बड़े शार्ट खेलने वालों की कमी है, लेकिन गेंदबाजी का कोई तोड़ नहीं है. पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी की बात की जाए तो गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने गजब की बल्लेबाजी की है. ऐसे में पहला मैच हार कर आ रही अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना चाहेगी.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने
पाकिस्तान और अफगानिस्तान ( PAK vs AFG) के बीच की भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है. दोनो टीमें इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी. ताकि सुपर-4 की रेस में बने रहें. दोनों टीमों के बीच टी-20 मुकाबले में आमने-सामने 2 बार भिड़ंत हुई है. दोनों ही मुकाबलों में जीत पाक टीम की हुई है. अफगानिस्तान एक भी टी-20 मैच में पाकिस्तान को हरा नहीं पाया है.
पिच रिपोर्ट
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पिच की बात करें तो एशिया कप 2022 में अब तक इस मैदान में खेले गए 3 मैचों में इस पिच ने गेंदबाजी के लिए मदद दी है. शुरुआती कुछ ओवर में नई गेंद अच्छी खासी हरकत करती है. लेकिन जैसे मैच आगे बढ़ा और गेंद पुरानी होती गई तो स्पिनरों की भूमिका भी अहम होती चली गई. इस पिच पर टी20 का औसत स्कोर 150 से 160 के बीच में रहता है. वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी, क्योंकि ओस की वजह से दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाएगा.
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, नसीम शाह, हैरिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, इफ्तिखार अहमद.
अफगानिस्तान : जजई, रहमानुल्ला गुरबाज, इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, करीम जनत, शिनवारी, नवीन-उल-हक, मुजीब, फजलहक फारूक़ी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक