Asia Cup 2022: भारत और हांगकांग का मुकाबला आज खेला जाएगा. भारत ने एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी है. वहीं फैंस को हांगकांग के साथ होने वाले मैच का भी बेसब्री से इंंतजार है. पिछले एशिया कप में हांगकांग ने भारत को कांटे की टक्कर दी थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 285 रन बनाए थे. वहीं जवाब में हांगकांग ने भी 259 रन बना दिए थे. ये तो हुई मैच की बात लेकिन हांगकांग की टीम के ऐसा करोड़पति खिलाड़ी भी है, जिसके पिता ने अपने बेटे के लिए एक टीम ही खरीद दी और उसे टीम का कप्तान भी बना दिया.
बता दें कि, भारत बनाम हांगकांग के मुकाबले में हांगकांग की टीम की कमान निजाकत खान के हाथ में है और उपकप्तान किंचित शाह हैं, जिन्होंने पिछली बार शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार को अपना शिकार बनाया था. शाह मूल रूप से मुंबई के रहने वाले हैं. उनका जन्म मुंबई में हुआ था. जब वे हांगकांग आए थे, तब उनकी उम्र महज 3 महीने थी. 2 साल बाद वह अपने पिता के साथ कॉव्लून क्रिकेट क्लब जाने लगे. शाह मैदान के बाहर बैठकर अपने पिता और उनकी टीम को हर वीकेंड पर क्रिकेट खेलते हुए देखते थे. 10 साल की उम्र से ही उन्होंने लेदर बॉल क्रिकेट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था.
बिजनेस और क्रिकेट में से किसी एक का चयन
किंचित का यह भी मानना है कि सहयोगी क्रिकेटरों के लिए अकेले क्रिकेट खेलना ही काफी नहीं है, क्योंकि हांगकांग में रहना बहुत महंगा है. 2018 में एक इंटरव्यू में किंचित ने कहा कि मुझे परिवार से काफी सपोर्ट मिला. मैं उस मुकाम पर हूं, जहां मैं क्रिकेट खेलने के साथ-साथ अपने पारिवारिक व्यवसाय पर भी ध्यान दे सकता हूं. उन्होंने कहा कि हमारा पारिवारिक व्यवसाय हीरे का है. मुंबई, हांगकांग और न्यूयॉर्क में हमारे 3 कार्यालय हैं. उन्होंने बताया कि एक समय था जब मुझे बिजनेस और क्रिकेट में से किसी एक को चुनना था.
पिता ने बेटे के लिए खरीदी पूरी टीम
किंचित की क्रिकेट में रुचि उनके पिता देवांग शाह के वजह से हुई. देवांग का सपना भी भारत के लिए खेलना था, लेकिन परिवार ने उन्हें पूरी तरह से क्रिकेट चुनने नहीं दिया. देवांग ने कहा कि मैंने किचिंत को पूरी दुनिया में फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 4 साल दिए. व्यापार से पहले क्रिकेट पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. 4 साल बाद मैंने उन्हें क्रिकेट के साथ-साथ बिजनेस पर भी फोकस करने को कहा. देवांग शाह को क्रिकेट का इतना शौक है कि उन्होंने हांगकांग टी20 ब्लिट्ज टूर्नामेंट में एक फ्रेंचाइजी भी खरीद ली. जहां डैरेन सैमी, जोहान बोथा जैसे खिलाड़ी किंचित के नेतृत्व में खेले.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक