दुबई. श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें एशिया कप 2022 में गुरुवार को करो या मरो मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों ही टीमों को ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में अफगानस्तिान के हाथों हार मिली है. अफगानस्तिान दो जीतों के साथ इस समूह से सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अब श्रीलंका और बांग्लादेश दूसरी टीम बनने की दावेदारी पेश करेंगी.
टीमों को सुधार की जरूरत दोनों टीमों को जीत के लिए प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है. श्रीलंका को जहां अपने पहले मैच में ऊपरी क्रम की बल्लेबाजी ने निराश किया था, वहीं बांग्लादेश को डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी के कारण हार मिली थी.
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका दुबई की धीमी पिच पर टीम के स्पिन गेंदबाजों पर भरोसा करना चाहेंगे. ऐसे में वानिंदु हसरंगा का साथ देने के लिए प्रमोद जयवक्रिमे और जेफरी वैंडरसे में से कोई एक या दोनों टीम में शामिल हो सकते हैं. धनंजय डि सिल्वा भी श्रीलंका के एकादश में जगह बना सकते हैं. उनकी उपस्थिति मध्यक्रम में जान डालेगी, और उनकी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी बांग्लादेश के लिए संकट साबित हो सकती है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- खुड़िया जलाशय से बुझेगी तीन शहरों की प्यास, अमृत मिशन 2.0 के जरिए पहुंचाया जाएगा पानी…
- स्कूल में दर्दनाक हादसा: करंट लगने से इलेक्ट्रिशियन की मौत, मुआवजे को लेकर मचा हंगामा
- Bhopal Businessman Kidnapping Case: अब कमला नगर पुलिस करेगी बिल्डर अपहरण केस की जांच, फटकार के बाद केस डायरी ट्रांसफर, कोलार पुलिस ने 50 दिन में सिर्फ एक आरोपी को पकड़ा
- CG CRIME : प्रेमी के लगातार संबंध बनाने से प्रेग्नेंट हुई छात्रा, छात्रावास में दिया था बच्ची को जन्म, आरोपी तेलंगाना से गिरफ्तार
- शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान ने खाई सल्फाज… हुई मौत